breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूजटेक न्यूजटेक्नोलॉजी
Trending

कोरोना में घर बैठे इंग्लिश स्पीकिंग सिखने का शानदार मौक़ा

दोस्तों अपनी इंग्लिश को करें और बेहतर, अपनी भाषा में एप-ऑनलाइन लर्निंग से सीखें बहुत कुछ.

corona great-opportunity-to-learn-english-speaking-at-home online-courses-apps

नई दिल्ली, (समयधारा) : इस समय कोरोना लॉकडाउन के कारण लोग घर पर बैठे है l

घर पर खाना, पीना और सोने के अलावा कुछ और काम बाकी नहीं रह गया है l

पर इस समय बहुत सारे ऐसे लोगो भी हैं जिनकी बहुत सारी महत्वकांक्षाये पूरी करने का वक्त आ गया है l

किसी को कुछ न कुछ जिंदगी में सीखना था l जैसे किसी को नाच गाना सीखना था l

तो किसी को शानदार खाना बनाना सीखना था l ऐसे ही कई लोगो की चाहते थे जो समय के अभाव के कारण पूरी नहीं हो पा रही थी l 

उन्ही में से एक चाहत थी शानदार फर्राटेद्दार इंग्लिश बोलना और लिखना l बोलने से ज्यादा इतनी सरलता से इंग्लिश बोलना की सामने वाला आपका मुरीद हो जाएँ l 

बहुत सारे लोग ऐसा सोचते रहते हैं कि वो अपनी बोलचाल की इंग्लिश को बेहतर बनाएंगे।

corona great-opportunity-to-learn-english-speaking-at-home online-courses-apps

लेकिन ज्यादातर लोग ऐसा सिर्फ सोचते ही रह जाते हैं। पर अब लॉकडॉउन ने कई लोगों को ये मौका दिया है कि,

वो अपने इस सपने को पूरा कर लें। ऐसे ही लोगों की मदद कर रहा है स्टार्टअप ENTRI,

वैसे तो ये स्टार्टअप अपने एप के जरिए अच्छी नौकरी के लिए आपको कॉम्पिटीटिव एग्जाम्स की तैयारी करवाता है, और वो भी आपकी अपनी भाषा में।

लेकिन लॉकडाउन में इसका हिंदी भाषा में सीखाया जाने वाला इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स काफी पॉपुलर हो गया है।

जिसके चलते अब तक 20 लाख से भी ज्यादा लोग ऐप को सब्सक्राइब कर चुके हैं

और हर रोज 10,000 लोग इससे जुड़ रहे हैं।  ENTRI के फाउंडर  हैं मोहम्मद हिसामुद्दिन।

ENTRI केरल के कोच्चि स्थित एक स्टार्टअप है। ये एक लोकल भाषा लर्निंग ऐप है।

जिसमें अलग-अलग तरह के लर्निंग कंटेनेंट मिलते है जिसमें मॉर्क/ अडेपटिव टेस्ट, फ्लैशकार्ड और वीडियो लेशन शामिल है।

यह स्थानीय भाषाओं में नौकरी खोजने वालों के लिए तैयार किए गए हैं।

यह ऐप केरल में मलयालम भाषा के साथ शुरु किया गया लेकिन आज ये तमिल, कन्नड, तेलुगू और हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है।

इसपर 2 महीने पहले  इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स लॉन्च किया गया लेकिन लॉकडाउन के दौरान ही ये बड़ा हिट साबित हुआ।

corona great-opportunity-to-learn-english-speaking-at-home online-courses-apps

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button