इश्क और कोरोना कविता : ऐ इश्क तेरे टक्कर की बीमारी पहली बार आई है

ना कोई इलाज, ना टीका ना इसकी कोई दवाई है, ऐ इश्क तेरे टक्कर की बीमारी पहली बार आई है...

corona-kavita corona-ishq-shayari corona-shayri-in-hindi corona-ki-taja-sayri
ना कोई इलाज, ना टीका ना इसकी कोई दवाई है.
ऐ इश्क तेरे टक्कर की बीमारी पहली बार आई है..
काम कर रहे हैं घर के मालिक और मालकिन
मुफ्त में पगार ले रही काम वाली बाई है.
ऐ इश्क तेरे टक्कर की बीमारी पहली बार आई है.
काम धंधे का है मीटर डाउन
फुल ड्यूटी पर है पैजामा और गाउन
अलमारी में बंद पड़े, हंस रहे पेंट शर्ट और टाई है.
ऐ इश्क तेरे टक्कर की बीमारी पहली बार आई है.
रूक गये सारे सैर सपाटे, बंद हो गई सब विदेश यात्राएं
अब तो चारों धाम, घर की ही लुगाईं है.
ऐ इश्क तेरे टक्कर की बीमारी पहली बार आई है.
corona-kavita corona-ishq-shayari corona-shayri-in-hindi corona-ki-taja-sayri
बंद हो गए सारे होटल, मयखाने ना कहीं चाट ना मिठाई है.
घर की दाल रोटी में रहो खुश, ये ही अब सबकी रसमलाई है.
ऐ इश्क तेरे टक्कर की बीमारी पहली बार आई है.
पहले तो श्रीमती जी भी थोड़े नैन मिला लेती थी
अब तो जरा भी हाथ बढ़ाओ तो होती सीधे कुटाई है.
ऐ इश्क तेरे टक्कर की बीमारी पहली बार आई है.
हाथों को धोएं बार बार, मुंह पर लगाएं मास्क
घर मौहल्ला, शहर रखें साफ़, इसमें ही सबकी भलाई है.
ऐ इश्क तेरे टक्कर की बीमारी पहली बार आई है.
घर में रहें सुरक्षित और ऊपरवाले से करें प्रार्थना
क्योंकि जब जब मुसिबत आई हैं, उसने ही रहमत बरसाईं है.
ऐ इश्क तेरे टक्कर की बीमारी पहली बार आई है…….
===================
corona-kavita corona-ishq-shayari corona-shayri-in-hindi corona-ki-taja-sayri
यह कोरोना शायरी और जोक्स भी पढ़े :
corona shayari : कारवाँ -ए -ज़िन्दगी हसरतो के सिवा कुछ भी नहीं..
कोरोना वायरस शायरी : कहीं यादों का मुकाबला हो तो बताना….जनाब 
कोरोना शायरी : घर गुलज़ार, सूने शहर, बस्ती बस्ती में कैद… 
कोरोना शायरी : अर्ज़ किया है हर चमकती चीज सोना नहीं होती…
कोरोना शायरी : बड़े दौर गुजरे हैं जिंदगी के… यह दौर भी गुजर जायेगा
Corona Shayari : शिकायतें तो बहोत थी ज़िन्दगी से मगर।। 
corona शायरी : मर तो जाना है वैसे भी एक दिन,तुम मिल जाते तो जी लेते जरा 
कोरोना शायरी : मेरा कत्ल करने की उनकी साजिश तो देखो,
नवरात्र जोक्स : कोरोना के चलते इस बार हर भारतीय को दिखेंगे नारी के 9 अवतार 
Corona Jokes : कृपा करके लट्ठ मारने वाले वीडियो, सोशल मीडिया पर न डाले..? 
एकदम ताजा कोरोना लॉकडाउन जोक्स : बाहर पुलिस का डंडा,घर में बीवी की जुबान…
कोरोना वायरल जोक्स : देश भर में लोग दे रहे है खुली धमकी..! आऊ क्या मिलने..!! 
जोक्स : पति पत्नी और वो का अब तक के सबसे बेहतरीन चुटकुलें 
जनता कर्फ्यू जोक्स : चाहे कुछ भी करना पड़े रहूंगा घर पर ही कोरोना बाहर बुलायेगा मगर जाने का नही 
जोक्स : कोरोना के कहर से Picture hall बंद, conference बंद, स्कूल कॉलेज बंद,
corona-kavita corona-ishq-shayari corona-shayri-in-hindi corona-ki-taja-sayri
शायरी की दुनिया : हर नजर में मुमकिन नहीं है बे-गुनाह रहना, 

Vinod Jain: