breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

प्रचंड प्रकोप फैला रहा है देश में कोरोना, संक्रमित हुए 90,000 के पार,पलायन बनी वजह

महाराष्ट्र में COVID-19 का कुल आंकड़ा रिकोर्ड तोड़ 30 हजार के पार हो गया है...

नई दिल्ली : corona-latest-update-hindi india-cross-90000 covid-19-cases  देश में कोरोना का प्रचंड प्रकोप जारी है।

शनिवार को COVID-19 ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया और कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90,000 को भी पार कर गया।

अब देश में COVID-19 संक्रमितों की संख्या 90,648 हो गई है। हालांकि नए कोरोना केस अधिकतर पलायन के कारण हुए है।

कोरोना संक्रमितों के नए केस उन लोगों के कारण तेजी से बढ़े है,

जो या तो विदेश से लौट रहे है या फिर देश में ही बड़े-बड़े शहरों से अब अपने-अपने गांव की चौखट तक पहुंच रहे है।

नतीजतन ऐसे लोग बड़े शहरों से अब कोरोना संक्रमण को अपने गांवों तक भी ले गए है।

सबसे बड़ा सवाल..? लॉकडाउन 4.0 में क्या खुलेगा..क्या होगा बंद..? जानियें सब कुछ 

कोरोना संक्रमण के मामले में देश की मेट्रो सिटीज की हालात अभी भी बदत्तर है।

अगर हम कोरोना संक्रमण के ज्यादातर केसों पर नजर डाले तो पचास फीसदी से भी ज्यादा संक्रमित लोग सिर्फ मुंबई,पुणे,दिल्ली,अहमदाबाद और चेन्नई से है।

corona-latest-update-hindi india-cross-90000 covid-19-cases

प्रचंड प्रकोप फैला रहा है देश में कोरोना, संक्रमित हुए 90,000 के पार,पलायन बनी वजह
प्रचंड प्रकोप फैला रहा है देश में कोरोना, संक्रमित हुए 90,000 के पार,पलायन बनी वजह

देश के इन 5 शहरों में तकरीबन 46,000 कोरोना संक्रमित मरीज है। इतना ही नहीं, मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़े है।

अभी तक 2,800 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हो चुकी है। कोरोना संक्रमण से मरने वाले लगभग आधे इन्हीं पांच शहरों के लोग है।

कांग्रेस का बड़ा आरोप किसानों को राहत के नाम पर फिर मिला झुनझुना 

विश्व में कोरोनावायरस (Coronavirus)संक्रमण के आधार पर भारत 11वें स्थान पर आ गया है।

अमेरिका,ब्राजील,फ्रांस, इटली, रुस,पेरु और स्पेन के बाद भारत ही है जहां पर सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।

देश में रविवार को तीसरे चरण का लॉकडाउन (Lockdown3.0) खत्म हो रहा है और 18 मई,

सोमवार से चौथे चरण का लॉकडाउन (4.0) कुछ छूटों के साथ शुरू हो रहा है।

लेकिन कुछ राज्यों ने पहले ही लॉकडाउन आगे बढ़ाने का निर्णय ले लिया है। 

corona-latest-update-hindi india-cross-90000 covid-19-cases

पंजाब ने लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया है। अब पंजाब में कर्फ्यू हटेगा और सिर्फ लॉकडाउन रहेगा।

corona-latest-update-hindi india-cross-90000 covid-19-cases
corona-latest-update-hindi india-cross-90000 covid-19-cases

दिल्ली में भले ही केजरीवाल सरकार स्थिति नियंत्रण के दावे कर रही है,

लेकिन शनिवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 129 हो गई l 

और कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9,333 तक पहुंच गया है।

Trump : मोदी मेरे बहुत अच्छे मित्र, भारत के साथ मिलकर Covid-19 का टीका बना रहे हैं

महाराष्ट्र में COVID-19 का कुल आंकड़ा रिकोर्ड तोड़ 30 हजार के पार हो गया है।

शनिवार को यहां 1,606 नये केस दर्ज हुए। शनिवार को मरने वालों की कुल संख्या 1,135 हो गई है।

अकेले मुंबई में 884 नए मामले आएं है। मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 18,396 हो गई है और कुल मृतकों की संख्या 696 पहुंच गई है।

पिछले 17 दिनों में COVID-19 के नए मरीजों में 57413 की वृद्धि हुई है l 

corona-latest-update-hindi india-cross-90000 covid-19-cases

  • 1 मई – 1,993 नए केस 
  • 2 मई – 2,293 नए केस 
  • 3 मई – 2,644 नए केस 
  • 4 मई – 2,573 नए केस  
  • 5 मई – 3,875 नए केस
  • 6 मई – 2,680 नए केस
  • 7 मई – 3,561 नए केस
  • 8 मई – 3,390 नए केस
  • 9 मई – 3,320 नए केस
  • 10 मई – 3,277 नए केस
  • 11 मई – 4,308 नए केस 
  • 12 मई – 3,607 नए केस
  • 13 मई – 3,525 नए केस
  • 14 मई – 3,722 नए केस 
  • 15 मई – 3,967 नए केस
  • 16 मई – 3,970 नए केस
  • 17 मई – 4,708 नए केस 

यह आंकड़े अपने आप में देश की वर्तमान स्थिति को बताने में काफी है l

ऐसे में आज लॉकडाउन के अंतिम दिन आगे क्या होगा उस पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है l

लॉकडाउन 4 बढ़ाने की पूरी तैयारी हो चुकी है l

आज प्रधानमंत्री या गृह मंत्रालय लॉकडाउन 4 की रूपरेखा लोगों के सामने रख देंगे l 

corona-latest-update-hindi india-cross-90000 covid-19-cases

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button