breaking_newsअन्य ताजा खबरेंचटपट चुटकले व शायरीजोक्स

कोरोना जोक्स : लॉक डाउन के दौरान मैंने ये दो नई डिश बनानी सीखी है..

...पनीर टिक्का - आलू टिक्की, प्लीज खाने के लिए मत आना मैं फोटो भेज रहा हूँ l

corona-lockdown-funny-jokes funny-corona-jokes-in-hindi funny-corona-jokes
लॉक डाउन के दौरान मैंने ये दो
नई डिश बनानी सीखी है

  1. पनीर टिक्का
  2. आलू टिक्की

प्लीज खाने के लिए मत आना मैं फोटो भेज रहा हूँ l (corona side effect)
=====================
बाहर पुलिस का डंडा,घर में बीवी की जुबान….
चायना वालों तुमको माफ नहीं करेगा हिंदुस्तान।
====================
हम तो बाहर नही निकलेंगे
पर
पेट तो पक्का निकलेगा…
======================
पंखा बंद करने पर 1 मिनट 43 सेकंड के बाद रुकता है,
ऐसे टाइम पास कर रहा हूं,21दिन और नई नई जानकारी देते रहूंगा..
धन्यवाद कहने की कोई ज़रूरत नहीं है, आप सब अपने हैं.
======================
मैरीगोल्ड के हर बिस्कुट में 22 छेद होते हैं…
और पूरे पैकेट के बिस्कुटों
में 440 ..
अभी 21 दिन है और भी ज्ञान की बाते बताऊंगा…
======================
अगर किसी को बैठने मे तकलीफ हो रही हो  
तो समझ जाना
भाई कर्फ्यू देखने गया था
===================
मोदी जी समझा रहे है समझ जाओ,
अगर अमित शाह समझाने आए तो बुरा मान जाओगे.
====================
अभी एक भाई साहेब हलवे के लिए सूजी लेने गए थे
खुद की सूजी हुई लेकर लौटे
====================
पुलिस कर्मी: कहाँ जा रहे हो मुँह उठाए पता नही कर्फ्यू है।
साहब moov लेने जा रहा हूं। कर्फ्यू का पता तो पिछले चौक पे ही लग गया l 
corona-lockdown-funny-jokes funny-corona-jokes-in-hindi funny-corona-jokes

corona-social-media-viral-jokes hindi-jokes corona-jokes latest-trending-jokes,Corona सोशल मीडिया वायरल मजेदार,हँसा-हँसा के लोटपोट वाले जोक्स
Corona सोशल मीडिया वायरल मजेदार,हँसा-हँसा के लोटपोट वाले जोक्स
====================
जिन पति पत्नियों ने 21 दिन शांतिपूर्वक एक दूसरे को झेल लिया
समझो बस उन्हीं की जन्म कुण्डली ही सही से मिली है
बाकी सब भ्रम है…
====================
पुलिस प्रशासन से निवेदन हैं कीं मेरे परिवार/दोस्तों  का कोई भी
मेम्बर कही भी दिखे तो 2 की जगह 4 लठ मारना 
जान हैं तो जहांन हैं
corona-lockdown-funny-jokes funny-corona-jokes-in-hindi funny-corona-jokes
=========================
घर से बाहर मत निकलना दोस्तो
बाहर पुलिस वाले PUBG खेल रहे.
========================
सलमान खान का कबूतर जा जा गीत में कुल 231 बार जा जा आता है।
माधुरी के धक धक करने वाले गीत में कुल 132 बार धक धक आता है।
सॉदगर से “इलू पीलू” गीत में कुल 298 बार इलू पीलू आता है।
और दलेर मेहंदी की तुनक तुनक में कुल 398 , 432 तून और 219 तारारा आता है ।।
यदि इनमें से कोई भूल चुक हो तो गिन लेना और यदि आपके पास कोई दूसरा गीत हो तो भेज देना फ्री बैठा हु।
कुछ भी हो जाये बाहर तो नही जाऊंगा घर मे ही रहूंगा ।
==========================
मोदी जी ने कहा कि यदि इन 21 दिनों में नहीं सम्हले तो 21 साल पीछे चले जायेंगे।
कुछ औरतें यह सोच के खुश हो रही हैं कि उनकी उम्र 21 साल कम हो जाएगी।
कोई उन्हे समझाओ रे बाबा।।
========================
Corona-Updates India-Lockdown Total-Case-Approx-700 Death-Toll-16, कोरोना बड़ी खबर : देश में कुल मामलें 700 के करीब, 128 केस महाराष्ट्र में संकट गहराया
कोरोना बड़ी खबर : देश में कुल मामलें 700 के करीब, 128 केस महाराष्ट्र में संकट गहराया
corona-lockdown-funny-jokes funny-corona-jokes-in-hindi funny-corona-jokes
यह  जोक्स भी पढ़े : 
कोरोना के नए जोक्स : नई लाइन जो अब लोगों के CV में शामिल होगी 
9 बजे 9 मिनट जोक्स : एक साल में दो दिवाली..!नहीं भाई-यह यादें नहीं चाहिए 
अमेरिका कोरोना जोक्स : ट्रंप-तुम्हारे देश में कोरोना का एक भी मरीज नहीं दिख रहा है  
कोरोना वायरस जोक्स : न दिन पता चल रहा है, न रात न sunday, न monday 
कोरोना वायरल जोक्स : देश भर में लोग दे रहे है खुली धमकी..! आऊ क्या मिलने..!! 
जोक्स : पति पत्नी और वो का अब तक के सबसे बेहतरीन चुटकुलें 
जनता कर्फ्यू जोक्स : चाहे कुछ भी करना पड़े रहूंगा घर पर ही कोरोना बाहर बुलायेगा मगर जाने का नही 
जोक्स : कोरोना के कहर से Picture hall बंद, conference बंद, स्कूल कॉलेज बंद,
कोरोना जोक्स : यह भी अच्छी बात है,कि कोरोना वायरस से खाँसी हो रही है, 
मारवाड़ी-कोरोना जोक्स : ऐ चाइना तू कितने भी वायरस..पैदा कर दे तेरा वायरस कभी
corona politics jokes : पंजाब के मुख्यमंत्री ने पंजाबीयों से निवेदन किया है कि 
जोक्स : कोरोना वायरस और भारतीय बीवी पर टूटें पहाड़ के वायरल चुटकुले
(इनपुट सोशल मीडिया से)
corona-lockdown-funny-jokes funny-corona-jokes-in-hindi funny-corona-jokes

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button