कोरोना लॉकडाउन : TATA दे रहा है 15 दिन का Digital Certification प्रोग्राम वो भी फ्री में

TCS दे रही है लाइफ टाइम ऑफर, फ्री में सीखें बहुत कुछ, मिलेगा TCS का सर्टिफिकेट भी

corona-lockdown  tata-is-offering-15-day-digital-certification-program-for-free
नई दिल्ली, (समयधारा) : आप सभी तो यह जानते है की देश में कोरोना महामारी के वजह से 21 दिनों का लॉक डाउन जारी है l 

कई बड़े-बड़े लोग इस महामारी में लोगों की मदद कर रहे है l इसी कड़ी में टाटा (TATA) हमेशा से आगे रहा है l

अभी पिछले दिनों ही टाटा (TATA) ग्रुप ने 1500 करोड़ रुपये का दान दिया था l
कोरोना हो या देश में कोई भी विपदा दान देने में सबसे आगे हमेशा से टाटा ग्रुप सबसे पहले पहल करता है l

अपनी इस कोशिश को और आगे ले जाते हुए टाटा की  कंपनी TCS ने एक फ्री ऑफर लेकर आई है l

Tata Consultancy Services (TCS) 15 दिन डिजिटल सार्टिफिकेशन प्रोग्राम की घोषणा की है। ये प्रोग्राम पूरी तरह से फ्री है।

यह TCS iON प्लेटफॉर्म पर है। जो कि TCS की एक रणनीतिक इकाई है। इस प्रोग्राम का नाम करियर एज (Career Edge) है।

इसे खास  तौर से कॉलेज के छात्रों और कामकाजी लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
कोरोना के चलते  सभी लोग अपने घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैं। 

corona-lockdown  tata-is-offering-15-day-digital-certification-program-for-free

आपका घर बैठे टाइम भी नहीं कट रहा होगा ऐसे में  कई कंपनियों ने कई तरह के ऑफर्स पेश किए हैं।

जिसमें डिजिटल के जरिए टाइम पास भी हो जाएगा, साथ ही ढेर सारी ज्ञान की बातें भी हो जाएंगी।

ऐसे ही देश में लॉकडाउन के चलते टाटा ने यह एक कोशिश की है l 

कंपनी के जारी किए गए बयान के मुताबिक, यह प्रोग्राम TCS iON Digital Learning Hub प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहेगा।

इस प्रोग्राम को पूरा करने के बाद ऑनलाइन डिजिटल असेस्मेंट (मूल्यांकन) होगा। इसके बाद सार्टिफिकेट दिया जाएगा।

इस प्रोग्राम में कई छोटे- छोटे वीडियो, केस स्टडी, असेस्मेंट शामिल किए गए हैं। जिससे सीखने वालों को काफी कुछ मिलेगा।

उन्हें अपनी स्ट्रेन्थ और वीकनेस पचानने में मदद मिलेगी। Career Edge  प्रोग्राम करियर के लिए काफी उपयोगी है।
corona-lockdown  tata-is-offering-15-day-digital-certification-program-for-free

इस प्रोग्राम को कहीं भी, कभी भी, किसी भी डिवाइस- सेलफोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप और टैबलेट पर एक्सेस किया जा सकता है।

कोरोना वायरस महामारी के समय TCS iON की यह दूसरी पहल है। 

इसके पहले TCS iON ने Digital Glass Room का ऑफर पेश किया है। यह वर्चुअल लर्निंग प्लेटफॉर्म है।

जो कि दुनिया भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों को फ्री में शिक्षा दी गई।

इसका उपयोग करते हुए शिक्षक और छात्र एक सुरक्षित, सुरक्षित वर्चुअल वातावरण में जुड़ सकते हैं।

अपनी क्लास से इंटरैक्टिव डिजिटल ग्लास रूम में अपना लेसन ट्रांसफर कर सकते हैं।
corona-lockdown  tata-is-offering-15-day-digital-certification-program-for-free

समयधारा डेस्क: