कोरोना बड़ी खबर : दिल्ली में मस्जिद के बाद गुरुद्वारा से भी निकाले गए 300 लोग

दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई निजामुद्दीन मरकज के बाद दिल्ली के मजनू का टीला गुरुद्वारें से करीब-करीब 300 लोगों को निकला जा रहा है l

Share

corona-updates 300-pilgrims-of-gurudwara-majnu-ka-tila-sahib-in-delhi taken-to-a-quarantine-centre-in-nehru-vihar
नई दिल्ली, (समयधारा) कोरोना बड़ी खबर : दिल्ली में मस्जिद के बाद गुरुद्वारा से भी निकाले गए 300 लोग l 
बुधवार को दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के मजनू का टीला गुरुद्वारा में फंसे 300 लोगों को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है l 
दरअसल, निजामुद्दीन केस में लापरवाही और फजीहत के बाद अब दिल्ली पुलिस कोई रिस्क लेना नहीं चाहती है l 
गौरतलब है कि दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के मरकज को खाली करा दिया गया l
इनमे से करीब-करीब 2300 लोगों को निकाला गया l   इन्हें निकालने में पुलिस को पूरे टीन दिन लगे l
यहाँ से कई लोगो पूरे भारत में कोरोना को लेकर पहुंचे थे जिनमे से 10 लोगों की मौत हो गयी है l
व अभी तक दिल्ली में 124 लोग इनमे से कोरोना संक्रमित पाए गए है l 
अब बात करें दिल्ली के मजनू के टीला की इसमें 200 लोग सिख समुदाय के फंसे हैं l 
इसमें कई विदेशी भी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस और पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों की ओर से लोगों को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है l 
बसों में भरकर सबको नेहरू विहार के एक स्कील में शिफ्ट किया जा रहा है. इसी स्कूल में क्वारनटीन सेंटर बनाया गया हैl 
corona-updates 300-pilgrims-of-gurudwara-majnu-ka-tila-sahib-in-delhi taken-to-a-quarantine-centre-in-nehru-vihar
इससे पहले 

इस समय कोरोना ने पूरे विश्वभर में आतंक मचा रखा है, वही भारत में भी यह कोई कम कहर नहीं ढा रहा हैl

हालात यह है कि भारत में 21 दिन का लॉक डाउन है l पर इस लॉकडाउन के बीच नई दिल्ली के निजामुद्दीन से एक बड़ी बुरी खबर आई है l 

दिल्ली के निजामुद्दीन में 1300 से 1500 लोग मरकज़ (Markaz) धार्मिक समारोह के लिए जमा हुए थे।

इनमें से कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां मरकज़ के लिए जो लोग आए थे वो तबलीगी जमाज (Tablighi Jamaat) के थे।

खबर लिखे जाने तक ऑफिसियल 24 लोगों में कोरोना होने की खबर है बाकी लोगों की जाचं जारी है l10 लोगों की मौत भी हो चुकी हैl 

इन पर FIR भी दर्ज हो चुकी है l इस  मरकज में शामिल होने के लिए देश विदेश से करीब 1500 लोग इसमें शामिल बताएं जा रहे है l 

corona-updates 300-pilgrims-of-gurudwara-majnu-ka-tila-sahib-in-delhi taken-to-a-quarantine-centre-in-nehru-vihar

दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) का कोहराम सोमवार को उस वक्त ज्यादा मच गया जब पता चला कि निजामुद्दीन  (Nizamuddin) में तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के धार्मिक कार्यक्रम मरकज (Markaz) में भाग लेने गए 10 लोगों की कोरोनावायरस से संक्रमण के चलते मौत हो गई।

कोरोना से मरने वाले ज्यादातर लोग तेलंगाना से है। इस कार्यक्रम में शिरकत करने तकरीबन 2000 लोग आएं थे। इनमें से 500 के करीब विदेशी लोग थे, जिनमें से तकरीबन 300 वापस जा चुके थे और 200 के करीब निजामुद्दीन के मरकज में ही थे।

तबलीगी जमात के कार्यक्रम से भाग लेकर जो लोग अपने-अपने घर लौटे, उनमें सबसे पहले तेलंगाना (Telangana) के 6 लोगों की कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मौत हो गई थी।

corona-updates 300-pilgrims-of-gurudwara-majnu-ka-tila-sahib-in-delhi taken-to-a-quarantine-centre-in-nehru-vihar

इस खबर के बाद दिल्ली में कोरोना का कहर और बरपने का अंदेशा हो गया है। निजामुद्दीन के मरकज में भाग लेकर वापस लौटे लोग अंडमान, कश्मीर, यूपी और तेलंगाना भी गए थे। इनमें से तेलंगाना में सबसे पहले मरकज से लौटे 6 लोगों की मौत हो गई है।

इसके अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक और जम्मू कश्मीर से भी एक-एक मरकज में शामिल व्यक्ति की मौत की खबर है।

इसके अतिरिक्त अंडमान में भी कोरोनावायरस के 10 पॉजिटिव केस सामने आने से भी हड़कंप मचा हुआ है। इन सभी ने दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात के सेंटर (मरकज) कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

अंडमान के 9 संक्रमित इन्हीं में से है और 10 वीं संक्रमित महिला है जोकि इन्हीं लोगों में से ही एक कोरोना मरीज की पत्नी है।

पूछताछ करने पर सभी कोरोना पॉजिटिव ने इस बात को पुलिस को बताया कि वे निजामुद्दीन स्थित मरकज में भाग लेने गए थे।

corona-updates 300-pilgrims-of-gurudwara-majnu-ka-tila-sahib-in-delhi taken-to-a-quarantine-centre-in-nehru-vihar

खबर है कि तेलंगाना सरकार ने तबलीगी जमात से लौटे 194 लोगों की पहचान कर ली है। जमात में भाग लेकर लौटे बाकी लोगों की पहचान करने के आदेश यूपी,अंडमान,कश्मीर,दिल्ली,तेलंगाना आदि में दे दिए गए है।

दिल्ली (Delhi) की केजरीवाल सरकार ने जमात के एक मौलाना के खिलाफ लॉकडाउन में इतनी बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर लापरवाही बरतने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है।

COVID19-10coronapositivepeoplediedwhoreturnedNizamuddinMarkazinDelhi_optimized
निजामुद्दीन में मरकज से लौटे 10 लोगों की कोरोना से मौत

सूत्रों से पता चला है कि तबलीगी जमात के इस धार्मिक कार्यक्रम में तकरीबन 1900 से 2000 लोगों ने भाग लिया था, जिनमें देश के अलग-अलग हिस्सों के अतिरिक्त कई विदेशी नागरिक भी सम्मिलित थे।

इस कार्यक्रम में शामिल एक विदेशी नागरिक की मौत हो गई है और अन्य 19 विदेशी नागरिकों में भी कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है।

देश की राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन (Nizamuddin) इलाके में मरकज (Markaz )तबलीगी जमात मुख्यालय में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

corona-updates 300-pilgrims-of-gurudwara-majnu-ka-tila-sahib-in-delhi taken-to-a-quarantine-centre-in-nehru-vihar

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।