![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
corona-updates-jail-for-not-wearing-mask-in-maharashtra
मुंबई,(समयधारा) : कोरोना ने पूरे विश्व में कहर बरपा रखा है l भारत भी इससे अछुता नहीं है l भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 5000 को पार कर गयी है l
भारत में कोरोना संक्रमित सबसे बड़ा राज्य महाराष्ट्र है l यहाँ मरीजों की संख्या 1000 को भी पार कर गयी है l
वही मरने वालों की संख्या में भी महाराष्ट्र आगे है l महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना को लेकर कुछ कड़े निर्णय लिए है l
उन्होंने महाराष्ट्र में सभी को मास्क पहनना जरुरी कर दिया है l
जो लोग मास्क नहीं पहनेंगे उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा l ऑफिस जाने वालें लोगों को ऑफिस के अंदर भी मास्क पहनना जरुरी होगा l
यह कदम उन्होंने महाराष्ट्र में फ़ैल रहे कोरोना के फैलते जाल को तोड़ने के लिए लिया है l
corona-updates-jail-for-not-wearing-mask-in-maharashtra
इससे पहले महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी
इस प्रेस कॉफ्रेंस में उन्होंने कहा कि वो लगातार सभी मंत्रालयों के संपर्क में हैं।
उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में पहला केस मिलने के बाद से ही हम टीम वर्क की तरह काम कर रहे हैं।
कोरोना का कहर : Statue of Unity 30 हजार करोड़ में बिक रहा था OLX पर…!!
कोरोनावायरस के संक्रमण लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन यह बहुत ज्यादा तेज नहीं है।”
गौरतलब है कि कोरोनावायरस के संक्रमण से महाराष्ट्र का सबसे बुरा हाल है।
ठाकरे ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “हमें कोई शक नहीं है कि हम यह लड़ाई जीत जाएंगे।
लेकिन इसके बाद इकोनॉमी के मोर्चे पर हमारी लड़ाई इससे भी बड़ी है।” corona-updates-jail-for-not-wearing-mask-in-maharashtra
ठाकरे ने कहा कि हम देख रहे हैं कि अमेरिका, जापान और सिंगापुर में क्या हो रहा है।
![Corona-Updates India-Lockdown Total-Case-Approx-700 Death-Toll-16, कोरोना बड़ी खबर : देश में कुल मामलें 700 के करीब, 128 केस महाराष्ट्र में संकट गहराया](/wp-content/uploads/2020/03/corona-lockdown-1-300x197.jpg)
हम ये भी सुन रहे हैं कि वुहान में क्या हुआ है जहां से यह कोरोनावायरस का संक्रमण शुरू हुआ था।
वुहान में अब लॉकडाउन खत्म हो गया है जो एक सकारात्मक खबर है। ठाकरे ने कहा कि यह मुश्किल दौर भी निकल जाएगा।
ठाकरे ने बताया कि महाराष्ट्र में प्रवासी मजदूरों के लिए हम हर दिन 15 लाख लोगों के खाने-पीने का इंतजाम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने पीएम से भी निवेदन किया है कि पीएम को मीडिल क्लास के लिए भी कोई स्कीम लेकर आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऐसी कई रिपोर्ट है कि PPE किट्स, N-95 मास्क और वेंटिलेटर्स की कमी है।
हमें यह समझना होगा कि दुनिया भर में इन चीजों की सप्लाई कम है। यहां तक कि अमेरिका भी हमसे दवा मांग रहा है।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं सबसे निवेदन करता हूं कि आ जरूरी चीजों की खरीदारी के लिए मास्क पहनकर ही बाहर निकलें।
मास्क किसी दुकान से खरीदने की जरूरत नहीं है। आप किसी साफ कपड़े से घर में ही मास्क बना सकते हैं।
साथ ही सिंगल यूज मास्क को डिस्पोज करते हुए बेहद सावधानी बरतें। corona-updates-jail-for-not-wearing-mask-in-maharashtra
उन्होंने यह भी कहा कि जिन भी लोगों को बुखार या खांसी हैं वो Covid-19 के खास अस्पतालों में जाकर चेक करवाएं।
ठाकरे ने मेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ाने के लिए एक खास मुहिम चलाई है।
उन्होंने रिटायर नर्स, वॉर्ड बॉय, ट्रेन्ड मेडिकल स्टाफ को मदद के लिए आगे आने को कहा।
उन्होंने Covidyoddha@gmail.com पर उन्हें अपना नाम भेजने को कहा है।
ठाकरे ने कहा कि हम राज्य में टेस्टिंग बढ़ा रहे हैं। निश्चित तौर पर मुंबई में हालत खराब है। हम मुंबई और पुणे में टेस्ट बढ़ाने जा रहे हैं।
corona-updates-jail-for-not-wearing-mask-in-maharashtra