कोरोना बड़ी खबर : दिल्ली सहित देश के 10 से ज्यादा राज्य लॉकडाउन,कोरोना के कुल 396 मामलें

कोरोना वायरस के कारण देश के दिल्ली,पंजाब,उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, मुंबई, सहित करीब-करीब 75 से ज्यादा जिलें लॉक डाउन

corona-updates-more-then-10-state-of-india-lockdown-total-cases-396
नई दिल्ली, (समयधारा) : बड़ी खबर : दिल्ली सहित देश के 10 से ज्यादा राज्य कोरोना लॉकडाउन 
कोरोना वायरस के कारण देश के दिल्ली,पंजाब,उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, मुंबई, सहित करीब-करीब 75 से ज्यादा जिलें लॉक डाउन l
मुंबई की लोकल बंद l दिल्ली में आज सुबह 6 बजे से लॉकडाउन शुरू l कई राज्यों में 31 मार्च तक लॉक डाउन रहेगाl 
देश में कोरोना के अब तक कुल 396 मामले सामने आये है l मरने वालों की संख्या 7 हो गयी है l 
आगे लॉक डाउन स्थिति की समीक्षा को देखकर किया जाएगा l मेट्रो-मेल-एक्सप्रेस-यात्री ट्रेन सभी बंद l
सभी बसें बंद l  देश के 80 शहरों में लॉक डाउन l पिछले दो दिनों में कोरोना के 160 मामले l
1 मार्च से विदेश से आये सभी लोग सेल्फ क्वारंटीन में रहेंगे l 
कोरोना वायरस के कारण दिल्ली भी लॉकडाउन हो गया है l
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया l 23 मार्च सुबह 6 बजे से यह लॉकडाउन होगा l 
इस दौरान राशन की दुकाने खुली रहेगी l सभी धार्मिक स्थल कल से बंद होंगे l निर्माण काम कल से बंद होंगे l दिल्ली के बॉर्डर कल से सील होंगे l 
टेलिकॉम, राशन, अस्पताल, बिजलीघर चालू रहेंगे l रेस्टोरेंट में होम डिलीवरी और टेक अवे सेवा शुरू रहेगी l 
एक जगह 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठे पर रोक l अगर किसी ने इन सब चीजों का उल्लंघन किया तो सख्त कार्रवाई होगी l 
corona-updates-more-then-10-state-of-india-lockdown-total-cases-396
इससे पहले, 
राजस्थान,पंजाब,उत्तराखंड,बंगाल लॉकडाउन l मरने वालों की संख्या 7 हुई l
कुल 100 से ज्यादा जिलों में लॉक डाउन l दिल्ली के 7 जिलों में लॉक डाउन l उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में लॉकडाउन l 

corona-kahar lockdown-in-total-100plus-districts including-rajasthan-punjab-uttarakhand west-bengalकोरोना कहर : राजस्थान,पंजाब,उत्तराखंड,बंगाल सहित कुल 100+ जिलों में लॉकडाउन
31 मार्च तक रेल और मेट्रो सेवा बंद l वही जनता कर्फ्यू के दौरान जीन लोगों ने भी कर्फ्यू में सहयोग दिया है l
कोरोना वायरस की लड़ाई में सहयोग दिया है उन सभी को घर से शाम 5 बजे तालियाँ, घंटी, थाली बजाकर धन्यवाद दिया l 
corona-updates-more-then-10-state-of-india-lockdown-total-cases-396
या यूँ कहे की देशवासियों ने एक ही सुर में शुक्रिया कहा l पीएम मोदी ने देशवासियों को धन्यवाद किया और कहा
कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया।
भारत सरकार के कोरोना हेल्पडेस्क नंबर
देशवासियों का बहुत-बहुत आभार..ये धन्यवाद का नाद है,
लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है। आइए, इसी संकल्प के साथ,
इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें।
corona-updates-more-then-10-state-of-india-lockdown-total-cases-396
यह 5 बजे का 5 मिनट सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है l (#5baje5minute)
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए देश की जनता ने भी कमर कस ली है। पूरे देश में सन्नाटा का आलम है।
हर कोई जनता कर्फ्यू का सहयोग दे रहा है। स्थानीय स्तर पर लोगों की आवाजाही बिल्कुल न के बराबर है।
जहां हमेशा चहल कदमी रहती थी। आज वो जगह वीरान नजर आ रही है।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई की सड़कों में जनता कर्फ्यू का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है।
मुंबई के दादर रेलवे स्टेश में सन्नाटा पसरा हुआ है। केवल उन्हीं लोगों का जाने की अनुमति है, जो जरूरी कामों से जुड़े हुए हैं।
दिल्ली मेट्रो पूरी तरह से बंद है। कोलकाता में भी हर तरफ सन्नाटा पसरा है। जनता कर्फ्यू का यहां व्यापक असर दिख रहा है।
केरल के त्रिवेंद्रम सेंट्रल में जनता कर्फ्यू का असर दिखा और यहां सड़कों पर कोई नजर नहीं आ रहा है।
railways-big-decision-mail-express-and-passenger-train-services-closed-till-31-march, कोरोना कहर : रेलवे का बड़ा फैसला, मेल,एक्सप्रेस और पैसेंजर सेवा पर कोरोना ब्रेक
कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण पर काबू पाने के लिए राजस्थान (Rajasthan) की सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) का फैसला किया है।
corona-updates-more-then-10-state-of-india-lockdown-total-cases-396

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l