![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
Corona Updates: These banks offering Corona cheap loans to businessmen
नई दिल्ली, (समयधारा) : कोरोना वायरस के वजह से विश्वभर में लॉक डाउन की स्थिति हो गयी है l
वही भारत में भी 21 दिन का लॉक डाउन लगा दिया गया है l जिसके चपेट में समाज का हर तबका आया है l
पर इस लॉक डाउन का सबसे बुरा असर छोटे-मध्यम व्यापारियों पर हो रहा है l
कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से तमाम कारोबारियों का धंधा लगभग ठप्प पड़ गया है।
ऐसे में उनके लिए एक राहत की खबर आई है l कुछ बैंक कारोबारियों को सस्ते लोन ऑफर कर रहे हैं।
राज्य सरकार के अधीन आने वाले इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
और बैंक ऑफ बड़ौदा ने बुधवार को स्पेशल इमरजेंसी लोन (Special emergency Loan) देने का ऐलान किया है।
इसके अलावा कुछ दूसरे सरकारी बैंक भी इसी तरह का लोन लेकर आ रहे हैं। इनमें केनरा बैंक, यूको बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक शामिल हैं।
सरकारी बैंक उन कारोबारियों को लोन देंगे जिनका कारोबार कोरोनावायरस की वजह से चौपट हो रहा है।
इंडियन बैंक के MD पद्मजा चौधरी ने बताया, “इस मुश्किल वक्त में बैंक अपने ग्राहकों के साथ खड़ा है।
Corona Updates: These banks offering Corona cheap loans to businessmen
मौजूदा हालात को देखते हुए हमने कई ऐसे लोन प्रोडक्ट लॉन्च किए है ताकि अभी की जरूरत को पूरा किया जा सके।”
यूनियन बैंक ने कहा कि कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखकर हम इमरजेंसी लोन दे रहे हैं।
केनरा बैंक ने भी MSME, कॉरपोरेट, बिजनेस और कृषि के लिए इमरजेंसी लोन देने का फैसला किया है।
(इनपुट एजेंसी से भी)