
corona-updates-ration-shop-ope-for-24-hours-in-delhi-mohalla-clinic-will-not-be-closed
नई दिल्ली, (समयधारा) : कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बड़े एलान कियें l
दिल्ली में खाने-पीने की चीजों को खरीदने की मारामारी शुरू हो गई है।
लिहाजा CM अरविंद केजरीवाल ने लोगों की सुविधा देने के लिए राशन की दुकाने 24×7 खोलने की इजाजत दे दी है।
अरविंद केजरीवाल ने आज राज्यपाल अनिल बैजल के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी l
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा, “जो लोग अपनी दुकान 24X7 खोलना चाहते हैं वो खोल सकते हैं।
अभी दुकानों पर बहुत ज्यादा भीड़ आ रही है जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया है।”
केजरीवाल ने कहा कि दूध या सब्जी बेचने वालों की दिक्कत भी खत्म करने की कोशिश करते हुए कुछ अहम फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि अगर पुलिस वाले दूध लेकर या सब्जी लेकर किसी को जाते हुए देखते हैं तो कर्फ्यू पास ना होने पर भी उन्हें जाने दें।
वही इस बीच केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऑनलाइन डिलीवरी की भी इजाजत दी गई है।
corona-updates-ration-shop-ope-for-24-hours-in-delhi-mohalla-clinic-will-not-be-closed
लेकिन डिलीवरी पर्सन के पास आईकार्ड होगा तभी इसकी इजाजत दी जाएगी।
मतलब की अगर आपने ऑनलाइन कुछ भी आर्डर किया है तो डिलीवरी बॉय अपना आईडी कार्ड दिखाकर आपके घर डिलीवरी दे सकेंगेl
वही मोहल्ला क्लिनिक के बंद होने वाली अफवाह पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि
एक मोहल्ला क्लीनिक में एक डॉक्टर के संक्रमित होने की खबर आई है।
उन्होंने कहा, “कुछ लोग आशंका जता रहे हैं कि दिल्ली के सभी मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं है।
पूरी सावधानी के साथ मोहल्ला क्लीनिक को चलने की इजाजतत दी जाएगी।”
गौरतलब है कि दिल्ली के एक मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर के अन्दर कोरोना पाया गया है l
दरअसल वह दुबई से आई एक महिला के संपर्क में आया था l इस वजह से डॉक्टर की पूरी फॅमिली कोरोना से संक्रमित पायी गयी l
प्रशासन ने तुरंत कारवाई करते हुए डॉक्टर से मिलने वाले करीब-करीब 900 लोगों को घर में ही रहने की सख्त हिदायत दे दी है l
अब प्रशासन इस पर आगे उचित कार्रवाई कर रहा है l
corona-updates-ration-shop-ope-for-24-hours-in-delhi-mohalla-clinic-will-not-be-closed