breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केटहेल्थ
Trending

आज भी बाजार में कोरोना गिरावट, सेंसेक्स 214 निफ्टी 52 अंक नीचे बंद

बैंक निफ्टी भी 523 प्वाइंट गिरकर 28,654 पर बंद हुआ है।वहीं, मिडकैप इंडेक्स 258 अंक गिरकर 16,746 पर बंद हुआ है.

CoronaVirus effect sensex 214 nifty 52 point down
मुंबई, (समयधारा) : आज बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखा गया l
सेंसेक्स करीब-करीब 600अंक  से ज्यादा टूटकर नीचे गोता लगाकर आया l
वही बैंक निफ्टी में भी आज 700 अंक के आसपास की गिरावट देखी गईं l
अंत में बाजार में रिकवरी देखी गईं l सेंसेक्स 214 अंक निफ्टी 52 अंक  नीचे बंद हुआ l 
आखिरी कारोबार घंटे में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली।
Nifty निचले स्तरों से 172 अंक सुधरकर बंद हुआ वहीं sensex दिन के निचले स्तर से 560 अंक सुधरकर बंद होने में कामयाब रहा।
कारोबारी सत्र में अंतिम दौर में बैंकिंग शेयरों में भी खरीदारी लौटी,(CoronaVirus effect sensex 214 nifty 52 point down )
जिसके चलते बैंक निफ्टी नीचे से 546 अंक सुधरकर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स रिकवरी के बाद 256 अंक सुधरकर बंद हुआ। 
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स -214.22 अंक  यानी -0.55%फीसदी की कमजोरी के साथ 38409.48 पर बंद हुआ।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी -52.30 अंक यानी -0.46% फीसदी की कमजोरी के साथ 11251.00 पर बंद हुआ
बैंक निफ्टी भी 523 प्वाइंट गिरकर 28,654 पर बंद हुआ है।वहीं, मिडकैप इंडेक्स 258 अंक गिरकर 16,746 पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में IT और फार्मा शेयरों में खरीदारी दिखी।
CoronaVirus effect sensex 214 nifty 52 point down
वहीं, बैंकिंग, मेटल, रियल्टी शेयरों में बिकवाली रही। आज सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में बिकवाली रही।
वहीं, निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में बिकवाली रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट रही।
इससे पहले, आज सुबह 
कोरोनावायरस(CORONAVIRUS) से फिर सहमा शेयर बाजार l 
सेंसेक्स 115 निफ्टी 31 अंक नीचे (9.35am) बैंक निफ्टी भी 217 अंक नीचे ट्रेड कर रहा है l 
बात करें वैश्विक बाजारों की तो एशियाई बाजारों में अभी भी कोरोना वायरस का असर साफ़ नजर आ रहा हैl
SGX NIFTY में सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा है l 
आज सुबह 9.25am पर, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब -54.89 अंक
यानी -0.14%फीसदी की कमजोरी के साथ 38568.81 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब -14.05 अंक
यानी -0.12% फीसदी की कमजोरी के साथ 11289.25 के नीचे कारोबार कर रहा है। 
देश भर में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद से शेयर बाजार में फिर गिरावट का रुख नजर आ रहा है l 
बाजार ने पिछले कई दिनों के बाद थोड़ी सी रिकवरी दिखाई थी पर वह आज एक बार फिर धराशायी हो गईं l 
वही अमेरिकी बाजारों में रेट कट होने के बावजूद वह जोश नजर नहीं आया जो आमतौर पर दिखाई देता है l 
CoronaVirus effect sensex 214 nifty 52 point down

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button