
Coronavirus-Updates MPs-30-salary-will-be-deducted-for-one-year
नई दिल्ली,(समयधारा) : भारत में कोरोना वायरस का असर गहराता जा रहा है l दिन ब दिन मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है l
वही प्रधान मंत्री मोदी ने आज वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट की मीटिंग की।
इस मीटिंग के बाद प्रकाश जावडे़कर ने बैठक में लिए फैसलों की जानकारी दी।
प्रकाश जावडे़कर ने बताया कि कैबिनेट ने एक ऑर्डिनेंस को पास किया है जिसके तहत सभी सांसदों की सैलरी 30 फीसदी काटी जाएगी।
इसके साथ ही साथ कैबिनेट ने MPLADS (मेंबर्स ऑफ पार्लियामेंट लोक एरिया डेवलपमेंट ) स्कीम को दो साल के लिए टाल दिया है।
इस स्कीम में जो फंड मिलते हैं सांसद उसका इस्तेमाल अपने एरिया के विकास में करते हैं।
हालांकि कोरनावायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने इस पर दो साल के लिए रोक लगा दी है।
Coronavirus-Updates MPs-30-salary-will-be-deducted-for-one-year
इसके साथ ही इस हर MPLADS फंड में से 10 करोड़ रुपए देश के कंसॉलिडेट फंड में डाला जाएगा।
इसका मकसद कोरोनवायरस के संक्रमण को रोकना है। प्रकाश जावडे़कर ने कहा कि सभी राज्यों के गवर्नर,
प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट की सैलरी में भी 30 फीसदी की कटौती होगी।
इस समय क्या है भारत में कोरोना का हाल…जानियें l
भारत में कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ रहे है। देश में Covid-19 के कुल 4000 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने कहा है कि भारत में इस महामारी से अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में कोरोना के खिलाफ किए गए लॉकडाउन का आज 13वां दिन है।
दुनिया में अब तक इस महामारी के 12.7 लाख केस सामने आए हैं जिसमें से अब तक करीब 70000 से भी ज्यादा लोग मर चुके है।
अमेरिका, स्पेन, ईटली, जर्मनी, फ्रांस जैसे देशों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
वही ग्लोबल इकोनॉमी पूरी तरह से ठप्प हो गयी है l स्टॉक मार्केट पर भी इसका घातक असर देखने को मिल रहा है और वह धराशायी हो गए है l
(इनपुट एजेंसी से भी)
Coronavirus-Updates MPs-30-salary-will-be-deducted-for-one-year