breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केटराज्यों की खबरें
Trending

दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में सस्ता हुआ कोरोना इलाज, गृह मंत्रालय ने ये रेट तय किए

दिल्ली में बढ़ते कोरोना केसों के मद्देनजर COVID-19 टेस्ट के दाम भी कम किए गए है....

COVID-19 treatment gets cheaper in Delhi private hospitals

नई दिल्ली: दिल्ली में अब कोविड-19 संक्रमितों का प्राइवेटअस्पतालों में भी सस्ते में इलाज हो सकेगा। दिल्ली में कोरोना इलाज को सस्ता किया गया है। इसके लिए कोरोनावायरस (Coronavirus) इलाज की दरों में भारी कटौती की गई है।

दिल्ली में कोरोना इलाज के रेट गृहमंत्रालय ने डॉक्टर वीके पॉल की कमेती की सिफारिशों के बाद लागू कर दिए है।

इस कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार,प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना इलाज के लिए जो नए रेट अब लागू किए गए है, वे इसप्रकार है: Home Ministry fixed these new rates for corona treatment in Delhi

 

 

दिल्ली में कोरोना इलाज के लागू नए रेट ये है:COVID-19 treatment gets cheaper in Delhi private hospitals

– साधारण आइसोलेशन बेड- 8,000-10,000 रुपये

– ICU बिना वेंटीलेटर के- 13,000 से 15,000 रुपये

– ICU वेंटीलेटर के साथ- 15,000 से 18,000 रुपये

गौरतलब है कि उपरोक्त कोरोना इलाज के रेट प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज होंगे और इसके अंदर PPE किट (PPE Kit) का खर्चा शामिल होगा।

 

अभी तक फिलहाल दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों की ओर से कोरोनावायरस के इलाज के लिए प्रतिदिन के चार्ज पर नजर डालें तो वह निम्न प्रकार से है:

– साधारण आइसोलेशन बेड- 24,000-25,000 रुपये

ICU बिना वेंटीलेटर के- 34,000 -43,000 रुपये

ICU वेंटीलेटर के साथ- 44,000-54000 रुपये

 

इतना ही नहीं, अभी तक सभी प्राइवेट अस्पताल फिलहाल PPE किट का चार्ज अलग से कैटेगिरी के हिसाब से चार्ज कर रहे है।

गौरतलब है कि यह डॉक्टर वीके पॉल कमेटी की सिफारिशें है जो गृहमंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली में कोरोना इलाज (Delhi corona treatment) के लिए गठित की गई है।

जैसे ही गृहमंत्रालय इसे दिल्ली सरकार के पास भेजेगा तो दिल्ली सरकार को इसे औपरचारिक रूप से स्वीकृति देनी होगी।

फिर इसके बाद दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में कोरोनावायरस का इलाज सस्ती कीमतों में उपलब्ध हो जाएगा।

COVID-19 treatment gets cheaper in Delhi private hospitals

 

इसके अलावा दिल्ली में बढ़ते कोरोना केसों के मद्देनजर COVID-19 टेस्ट (Delhi COVID-19 test price slash) के दाम भी कम किए गए है। गृहमंत्रालय के निर्देश पर गुरुवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी घोषणा कर दी है।

उन्होंने एक ट्वीट कर बताया कि अब दिल्ली में कोविड RT-PCR टेस्ट की कीमत 2400 रुपए कर दी गई है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘दिल्ली सरकार ने कोविड RT-PCR टेस्ट की कीमत कुल चार्ज मिलाकर 2400 रुपए करने का फैसला किया है।

 

COVID-19 treatment gets cheaper in Delhi private hospitals

 

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button