breaking_news
Trending

Covid19 World Updates : US में लगभग 10 लाख कोरोना केस, इटली में भी 2 लाख तक पहुंचे संक्रमित

विश्व में कोरोना के कुल 29,72,634 केस दर्ज किये गए है l  जिसमें से 2,11,734 लोगों की मौत हो गयी है वही करीब 8,66,602 मरीज ठीक भी हुए है

covid-19 world-news-updates-in-hindi total-case-2972634 death-toll-211734
नई दिल्ली : कोरोना का कहर विश्व भर में थमने का नाम ही नहीं ले रहा l
अभी तक पूरे विश्व में कोरोना के कुल 3.08 मिलियन के करीब संक्रमित व्यक्ति हो गए है l
अभी WHO की वेबसाइट पर वर्ल्ड में 29,72,634 केस दर्ज  है l 
जिसमें से 2,11,734 लोगों की मौत हो गयी है वही करीब 8,66,602 मरीज ठीक भी हुए है l   
वही 18,94,298 एक्टिव केस अभी भी है l अमेरिका में तो यह सबसे ज्यादा अपना भयावह रूप दिखा रहा है l
अमेरिका में अभी तक कोरोना के 9,89,357 संक्रमित व्यक्ति पाए गए है वही इसमे से 56,386 लोगों की मौत भी हो गयी है l

US में लगभग 10 लाख कोरोना केस,
US में लगभग 10 लाख कोरोना केस,
दुनिया के अन्य देशों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा जारी है।
यहाँ विश्व में कोरोना से मरने वाले सबसे ज्यादा है l  बात करें यूरोप की तो यहाँ भी हालात कुछ कम ख़राब नहीं है l 
इटली-स्पेन-इंग्लैंड और फ्रांस में कुल कोरोना के 12,52,785 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पायें गए है वही 1,24,138 लोगों की मौत भी हो चुकी है l 
दुनियाभर के प्रमुख देशों में कोरोना के मरीजों की संख्या व मौतों के आंकड़े इस प्रकार है l 

  • स्पेन – 2,10,773 केस – मौतें : 23,822
  • इटली – 1,99,414 केस – मौतें : 26,977
  • फ्रांस – 1,28,339 केस – मौतें : 23,293
  • जर्मनी – 1,56,337 केस – मौतें : 5,913
  • चीन – 84,367 केस – मौतें : 4643
  • यूके – 1,57,149 केस – मौतें : 21,092
  • ईरान – 92,584 केस – मौतें : 5877
  • टर्की – 1,12,261 केस – मौतें : 2900
  • बेल्जियम – 47,334 केस – मौते : 7331
  • इसराइल – 15589 केस – मौतें :  208

covid-19 world-news-updates-in-hindi total-case-2972634 death-toll-211734
अमेरिका में तो यह सबसे ज्यादा अपना भयावह रूप दिखा रहा है l
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अनुमान जताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अमेरिका में मरने वालों की संख्या 70,000 तक जा सकती है।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआत में महामारी के संकट को देखते हुए जो अनुमान जताया गया था वह इससे भी ज्यादा था।
इसी के साथ ही ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव नहीं टाले जाएंगे।
कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बताने के बाद उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि लोगों को दोबारा उन्हें ही क्यों राष्ट्रपति चुनना चाहिए।

विश्व में कोरोना के कुल 29,72,634 केस दर्ज किये गए है l  जिसमें से 2,11,734 लोगों की मौत हो गयी है वही करीब 8,66,602 मरीज ठीक भी हुए है
विश्व में कोरोना के कुल 29,72,634 केस दर्ज किये गए है l  जिसमें से 2,11,734 लोगों की मौत हो गयी है वही करीब 8,66,602 मरीज ठीक भी हुए है
ट्रंप से सोमवार को व्हाइट हाउस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया था कि वियतनाम युद्ध की तुलना में छह हफ्तों में ज्यादा अमेरिकियों की मौत के बाद क्या अमेरिकी राष्ट्रपति फिर से चुने जाने के हकदार हैं। वियतनाम युद्ध में करीब 58,000 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे।
अमेरिका में विश्व में कोरोना से मरने वाले सबसे ज्यादा व्यक्ति है l  बात करें यूरोप की तो यहाँ भी हालात कुछ कम ख़राब नहीं है l 
covid-19 world-news-updates-in-hindi total-case-2972634 death-toll-211734

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button