कोरोना बड़ी खबर : देश में मौत का आंकड़ा 1000 पार, महाराष्ट्र में थम नहीं रहा कोरोना का वार

देश में कोरोना के कुल 31,332 मामले, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1897 मामले आये,अभी तक करीब 7696 मरीज ठीक

Covid19 news-updates-in-hindi corona-Total-Cases-31332-mark death-toll-1007
नई दिल्ली : देश भर में कोरोनावायरस (Coronavirus) से हालात दिन ब दिन ख़राब होते जा रहे है l
पर राहत की खबर यह है कि पिछले दिनों के मुकाबले देश में कोरोना के हालात थोड़े सुधर रहे है l 
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1897 मामले आये है l इसी के साथ अभी तक कोरोना के कुल 31,332 मामले सामने आये है l 
वही इनसे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1007 हो गयी है l पिछले 24 घंटे में 73 लोगों की मौत हो चुकी है l
अभी तक करीब 7696 मरीज ठीक हो चुके है l पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 827 मरीज ठीक हुए है l 
पर अभी भी देश में करीब-करीब 22629 मरीज कोरोना से संक्रमित है l
बात करें राज्यों की तो महाराष्ट्र-9318 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l
इसके पीछे गुजरात-3744, दिल्ली-3314,मध्यप्रदेश-2387, राजस्थान-2364 और  उत्तर प्रदेश-2053 है l 
राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l 
Covid19 news-updates-in-hindi corona-Total-Cases-31332-mark death-toll-1007

देश में कोरोना के कुल 31,332 मामले, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1897 मामले आये,अभी तक करीब 7696 मरीज ठीक

  1. महाराष्ट्र – 9318, मौतें – 400
  2. गुजरात – 3744, मौतें – 181
  3. दिल्ली – 3314, मौतें – 54
  4. मध्य प्रदेश – 2387, मौतें – 120
  5. राजस्थान – 2364, मौतें – 51
  6. उत्तर प्रदेश – 2053, मौतें – 34
  7. तमिलनाडू – 2058, मौतें – 25
  8. आंध्रप्रदेश – 1259, मौतें – 31
  9. तेलंगाना – 1004, मौतें – 26
  10. वेस्ट बंगाल – 725, मौतें – 22
  11. जम्मू कश्मीर – 565, मौतें – 8
  12. कर्नाटक – 523, मौतें – 20
  13. केरल – 485, मौतें – 4
  14. पंजाब – 322, मौतें – 18
  15. हरियाणा – 310, मौतें – 3
  16. बिहार – 366, मौतें – 2
  17. ओडिशा – 118, मौतें – 1
  18. झारखंड – 103, मौतें – 3
  19. उत्तराखंड – 54, मौतें – 0
  20. हिमाचल प्रदेश – 40, मौतें – 1
  21. छतीसगढ़ – 38, मौतें – 0
  22. असम – 38, मौतें – 1
  23. चंडीगढ़ – 56, मौतें – 0
  24. अंडमान निकोबार – 33, मौतें – 0
  25. लद्दाख – 22, मौतें – 0
  26. मेघालय – 12 , मौते – 1
  27. गोवा – 7, मौत – 00
  28. पांडेचेरी – 8, मौत – 00
  29. त्रिपुरा – 2, मौत – 00
  30. मणिपुर – 2, मौत – 00
  31. अरुणाचल प्रदेश – 1,मौत – 00
  32. मिजोरम – 1, मौत – 00

Covid19 news-updates-in-hindi corona-Total-Cases-31332-mark death-toll-1007

Covid19 news-updates-in-hindi corona-Total-Cases-31332-mark death-toll-1007
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9,318 हो गई है। देश में महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। राज्य में अब तक 400 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 1,388 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 
गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,744 हो गई है। गुजरात देश का दूसरा सबसे अधिक कोरोना संक्रमित प्रभावित राज्य है। राज्य में अब तक 181 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 434 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,314 हो गई है। राज्य में अब 54 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 1,078 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
Covid19 news-updates-in-hindi corona-Total-Cases-31332-mark death-toll-1007
दिल्ली में कोरोना को लेकर आज मुख्यमंत्री ने एक बड़ी घोषणा की 
दिल्ली लॉकडाउन: अब प्लंबर,इलेक्ट्रिशियन,वॉटर प्यूरिफायर वालों को काम की छूट 

सोमवार रात को दिल्ली सरकार की ओर से प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन,वॉटर प्यूरिफायर ठीक करने वालों और जानवरों के डॉक्टरों पर से प्रतिबंध हटा लिया गया है।

अब इन सभी सेवाओं को देने वाले आराम से आपके घर आकर आपका काम कर सकते है।

गौरतलब है कि गृहमंत्रालय की ओर से 20 अप्रैल को ही इन लोगों को छूट दी गई थी

लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना मामलों के चलते इन लोगों को उस समय राहत नहीं दी थी।

लेकिन अब इन सभी को लॉकडाउन में काम करने की छूट दे दी गई है।

अब मेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन और वैज्ञानिकों को भी एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की राहत दे दी गई हैl 

उत्तर प्रदेश में भी बुलंदशहर में हुई दो साधुओं की ह्त्या को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है l 
वही दिल्ली पर कोरोनावायरस (Coronavirus) का फैलाने का आरोप मढ़कर आज,
मंगलवार 28 अप्रैल से हरियाणा ने राजधानी से सटे (Delhi-Haryana border) अपने सभी बॉर्डर को सील कर दिया है।
दिल्ली पर कोरोना फैलाने का दोष मढ़ आज से हरियाणा ने गुड़गांव-फरीदाबाद सहित सभी बॉर्डर किए सील 
Covid19 news-updates-in-hindi corona-Total-Cases-31332-mark death-toll-1007

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।