![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
Covid19 news-updates-in-hindi corona-Total-Cases-40018 death-toll-1318
नई दिल्ली (समयधारा): भारत की तीनों सेनाओं ने आज कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी।
दिल्ली व देश के सबसे बड़े अस्पताल में एम्स में डॉक्टर और कई गार्ड भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैl
वही दिल्ली की एक इमारत में करीब-करीब 58 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है l
एक बड़े अधिकारी के एक स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली में सीआरपीएफ हेडक्वॉर्टर को सील किया गया।
महाराष्ट्र में सरकार ने रेड जोन में भी शराब दुकानों को सशर्त खोलने की अनुमति दी। केवल कंटेनमेंट जोन में नहीं खुलेंगी दुकानें।
लॉकडाउन 3.0 में कब-कहाँ-क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद जानियें सब कुछ
वही इनसे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,325 हो गयी है l पिछले 24 घंटे में 83 लोगों की मौत हो चुकी है l
अभी तक करीब 10,941 मरीज ठीक हो चुके है l पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 682 मरीज ठीक हुए है l
पर अभी भी देश में करीब-करीब 28,046 मरीज कोरोना से संक्रमित है l
बात करें राज्यों की तो महाराष्ट्र- 12296 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l
Lockdown3.0: सभी जोन्स में खुलेंगी शराब,पान-तंबाकू की दुकानें,5ग्राहकों को अनुमति
इसके पीछे गुजरात – 5054, दिल्ली – 4122, मध्यप्रदेश – 2846, राजस्थान – 2,770, तमिलनाडू – 2757 और उत्तर प्रदेश – 2,487 है l
राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l
Covid19 news-updates-in-hindi corona-Total-Cases-40018 death-toll-1318
![कोरोना बड़ी खबर : देश में कोरोना के मामले 30,000 के पार,मौत का आंकड़ा 937](/wp-content/uploads/2020/04/corona-india-lockdwon-1-300x197.jpg)
- महाराष्ट्र – 12296, मौतें – 521
- गुजरात – 5054, मौतें – 262
- दिल्ली – 4122, मौतें – 64
- मध्य प्रदेश – 2846, मौतें – 151
- राजस्थान – 2770, मौतें – 65
- तमिलनाडू – 2757, मौतें – 29
- उत्तर प्रदेश – 2487, मौतें – 43
- आंध्रप्रदेश – 1525, मौतें – 33
- तेलंगाना – 1063, मौतें – 28
- वेस्ट बंगाल – 922, मौतें – 33
- पंजाब – 772, मौतें – 20
- जम्मू कश्मीर – 666, मौतें – 8
- कर्नाटक – 601, मौतें – 25
- केरल – 499, मौतें – 4
- बिहार – 481, मौतें – 4
- हरियाणा – 360, मौतें – 4
- ओडिशा – 157, मौतें – 1
- झारखंड – 115, मौतें – 3
- चंडीगढ़ – 88, मौतें – 0
- उत्तराखंड – 59, मौतें – 0
- हिमाचल प्रदेश – 40, मौतें – 1
- छतीसगढ़ – 43, मौतें – 0
- असम – 43, मौतें – 1
- अंडमान निकोबार – 33, मौतें – 0
- लद्दाख – 22, मौतें – 0
- मेघालय – 12 , मौते – 1
- गोवा – 7, मौत – 00
- पांडेचेरी – 8, मौत – 00
- त्रिपुरा – 4, मौत – 00
- मणिपुर – 2, मौत – 00
- अरुणाचल प्रदेश – 1,मौत – 00
- मिजोरम – 1, मौत – 00
Covid19 news-updates-in-hindi corona-Total-Cases-40018 death-toll-1318
![कोरोना बड़ी खबर : देश में कोरोना के मामले 30,000 के पार,मौत का आंकड़ा 937](/wp-content/uploads/2020/03/corona-lockdown-1-300x197.jpg)
जानें आप किस जोन में है? देश के रेड, ऑरेंज,ग्रीन जिलों की देखें पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है l
पिछ्ले 24 घंटे में ही अकेले महाराष्ट्र में 790 केस आ गए l मुंबई में तो कोरोना का कहर किसी भी सदमे से कम नहीं है l
कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन को दो हफ्ते और आगे अर्थात 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
शुक्रवार को गृहमंत्रालय ने लॉकडाउन 3.0 को 4 मई से 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया लेकिन इसके साथ ही पूरे देश के लिए नई गाइडलाइन भी जारी की गई है।
दूसरे चरण का लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होने से महज दो दिन पहले शुक्रवार को गृहमंत्रालय ने पूरे देश में तीसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।
Covid19 news-updates-in-hindi corona-Total-Cases-40018 death-toll-1318
यह लॉकडाउन 3.0 मई की 4 तारीख से शुरू होकर 17 मई तक जारी (Lockdown extended May 17th) रहेगा। दूसरे चरण के लॉकडाउन की अंतिम तिथि 3 मई है।
गौरतलब है कि तीसरे चरण के कोरोना लॉकडाउन (Lockdown 3.0) में पूरे देश को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है।
अब बात करते है देश के राज्यों के हालात :
महाराष्ट्र : अकेले मुंबई का योगदान इसमें सबसे ज्यादा है l पूरे देश में मायानगरी मुंबई के हालात काफी बुरे है l
महाराष्ट्र में मरने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है l कल 27 नई मौतों के साथ मरने वालों का आंकडा 459 लोगों की मौत हो चुकी है l
दिल्ली :देशं की राजधानी दिल्ली में भी हालात कम ख़राब नहीं है l
Covid19 news-updates-in-hindi corona-Total-Cases-40018 death-toll-1318
राजधानी दिल्ली के
गृह मंत्रालय ने बताया है कि सरकार कोरोनावायरस महामारी को लेकर नए गाइडलाइंस पेश करेगी।
नई गाइडलाइंस 4 मई को जारी की जा सकती हैं। 4 मई को ही लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म हो रहा है।
सरकार के मुताबिक, इन गाइडलाइंस के तहत कुछ राहत मिल सकती है। गृह मंत्रालय ने कहा, “इस मामले से जुड़ी जानकारी अगले कुछ दिन में दी जाएगी।”
कोरोना के बीच बॉलीवुड को पिछले दो दिनों में काफी बड़े झटके लगे l
पहले 29 अप्रैल को इरफ़ान खान का इंतकाल और उसके बाद 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का दुनिया से अचानक अलविदा कह जाना सभी देशवासियों को चौका गया l
इन बेहतरीन कलाकारों के जाने से देश-दुनिया के सभी लोग स्तब्ध रह गए है l
Covid19 news-updates-in-hindi corona-Total-Cases-40018 death-toll-1318