कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में मामले 7964, कुल मामले-1,73,763

कोरोना राज्यों के अपडेट : महाराष्ट्र- 62,228, तमिलनाडू-20246, दिल्ली-17386, गुजरात-15934, राजस्थान-8365, मध्य प्रदेश-7645, और उत्तरप्रदेश-7284

Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Case 173763

नई दिल्ली (समयधारा) ; इस समय कातिल कोरोना का कहर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है l

कोरोना के केस कम होने का नाम ही नहीं ले रहे है l

इस समय देश की  राजधानी दिल्ली सभी और कोरोना का हाहाकार मचा हुआ है l

एक बार फिर गाजियाबाद और दिल्ली के बॉर्डर को सील कर दिया गया है l 

पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 7,964 नए केस से देशभर में चिंता की लहर l

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,73,763 हो गयी है l  इसमें से 86,422 एक्टिव केस  हैl

पिछले 24 घंटे में 265 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलाकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4971

हो गयी है l

पिछले 24 घंटे में 11,264 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 82,370 मरीज ठीक हो चुके हैl

Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Case 173763

चाय पीने वालों के लिए खुशखबरी, कोरोना संक्रमण से बचाने में है ये लाभकारी  

अब लॉकडाउन में नहीं मिलेगी आपको पूरी सैलरी, सरकार ने आदेश लिया वापस

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l
राज्यों में महाराष्ट्र- 62,228 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर अभी बना हुआ है l

भारत में कोरोना से मचेगा हाहाकार.! मरीजों की संख्या होगी 3 लाख पार..!! 

इसके पीछे तमिलनाडू-20246, दिल्ली-17386, गुजरात-15934, राजस्थान-8365, मध्य प्रदेश-7645, और उत्तरप्रदेश-7284 सहित कई राज्य आते है l
राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l
Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Case 173763
  1. महाराष्ट्र – 62,228 मौतें – 2098
  2. तमिलनाडू – 20,246 मौतें – 154
  3. दिल्ली – 17,386 मौतें – 398
  4. गुजरात – 15,934 मौतें – 980
  5. राजस्थान – 8,365 मौतें – 184
  6. मध्य प्रदेश – 7,645 मौतें – 334
  7. उत्तर प्रदेश – 7,284 मौतें – 198
  8. वेस्ट बंगाल – 4,813 मौतें – 302
  9. आंध्रप्रदेश – 3,436 मौतें – 60
  10. बिहार – 3,376 मौतें – 15
  11. कर्नाटक – 2,781 मौतें – 48
  12. तेलंगाना – 2,425 मौतें – 71
  13. पंजाब – 2,197 मौतें – 42
  14. जम्मू कश्मीर – 2,164 मौतें – 28
  15. ओडिशा – 1,723 मौतें – 7
  16. हरियाणा – 1,721 मौतें – 19
  17. केरल – 1,150 मौतें – 8
  18. असम – 1,024 मौतें – 4
  19. उत्तराखंड – 716, मौतें – 5
  20. झारखंड – 511, मौतें – 5
  21. छतीसगढ़ – 415, मौतें – 1
  22. हिमाचल प्रदेश – 295, मौतें – 5
  23. चंडीगढ़ – 289 मौतें – 3
  24. त्रिपुरा – 251, मौत – 0 (भारत 1 लाख का आंकड़ा पार करने वाला बना विश्व का 11वां देश)
  25. लद्दाख – 74, मौतें – 0
  26. गोवा – 69 मौत – 0
  27. मणिपुर – 59, मौत – 0
  28. पांडेचेरी – 51, मौत – 1
  29. अंडमान निकोबार – 33, मौतें – 0
  30. मेघालय – 27, मौते – 1
  31. नागालेंड -25 मौतें – 0
  32. दादर नगर हवेली – 2, मौत – 0
  33. अरुणाचल प्रदेश – 3,मौत – 0
  34. मिजोरम – 1, मौत – 0

Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Case 173763

COVID 19 : एक दिन में सबसे ज्यादा 7,466 केस के साथ भारत में कुल 165799

15 मई से COVID-19 के नए मरीजों की संख्या 67,397 हो गयी है l      

  • 15 मई – 3,967 नए केस
  • 16 मई – 3,970 नए केस
  • 17 मई – 4,987 नए केस
  • 18 मई – 5,242 नए केस 
  • 19 मई – 4,970 नए केस 
  • 20 मई – 5,611 नए केस 
  • 21 मई – 5,609 नए केस 
  • 22 मई – 6,088 नए केस
  • 23 मई – 6654 नए केस
  • 24 मई – 6767 नए केस 
  • 25 मई – 6977 नए केस 
  • 26 मई – 6535 नए केस
  • 27 मई – 6,387 नए केस
  • 28 मई – 6,566 नए केस

वही मई महीने के पहले 10 दिनों में 1 मई-1993, 2 मई-2,293, 3 मई-2644,4 मई – 2,573, 5 मई-3875, 6 मई-2680, 7 मई-3561, 8 मई – 3390, 9 मई-3320,10 मई – 3277, 11 मई – 4308, 12 मई – 3607, 13 मई – 3525, 14 मई – 3,722 नए केस दर्ज किये गए l 

देश में कोरोना से हालात काफी चिंताजनक है l इस समय कोरोना से महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु व राजधानी दिल्ली में हालात काफी ख़राब है l 

Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Case 173763

BMC की नई रणनीति कोरोना से दो-दो हाथ करने को मुंबईकर है तैयार 

महाराष्ट्र में इस समय कोरोना ने अपना कहर बरपा दिया है l दिन ब दिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है l

मुंबई में तो जैसे यह एक तूफ़ान बनकर अपना तांडव मचा रहा है l इस समय मुंबई में कोरोना के केस 27000 से ज्यादा हो चुके है l

मुंबई के कई इलाकों में कोरोना अपना जाल फैलाता जा रहा है l धारावी, कुर्ला जैसे कई इलाकें इसकी चपेट में बुरी तरह आये है l 

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है l कोरोना संक्रमित मरीजों में भारत विश्व के टॉप 10 में पहुंच गया है l 

महाराष्ट्र में हालात काफी चिंताजनक है l अकेले महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हजार के पार पहुँच गयी है l 

इस बीच देश भर में कोरोना राहत जारी है l आज देश भर में कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच डोमेस्टिक एयर सेवा शुरू हो गयी l

पहली फ्लाइट दिल्ली से पुणे के लिए शुरू हुई l  

कोरोना महाराष्ट्र : ठाकरे ने मोदी सरकार से आर्मी की डिमांड की 

Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Case 173763

Radha Kashyap: