COVID-19 दिल्ली-मुंबई सहित देशभर में फुट रहे है कोरोना के नए बम, कुल केस 332424

लगातार तीसरे दिन 11 हजार के ऊपर नए केस से देश दहला, कुल एक्टिव केस 1,53,106

Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-332424

नई  दिल्ली : देश में कातिल कोरोना ने लोगों के नाक में दम कर रखा है l

हालात यह है कि  आज कोरोना के मामले में भारत विश्व में चौथें नंबर आ गया है l

आज कोरोना के कुल 11,502 नए केस दर्ज किये गए l

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 3,32,424 हो गयी है l  इसमें से एक्टिव केस 1,53,106 हैl
पिछले 24 घंटे में 325 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,520 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में 7,419 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 1,69,798 मरीज ठीक हो चुके हैl

पिछले 15 दिनों में COVID-19 के नए मरीजों की बेतहाशा वृद्धि हुई है l

Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-332424

  • 1 जून – 8,392 नए केस
  • 2 जून – 8,171 नए केस
  • 3 जून- 8,901 नए केस
  • 4 जून – 9,304 नए केस
  • 5 जून – 9,851 नए केस
  • 6 जून – 9,887 नए केस
  • 7 जून – 9,971 नए केस
  • 8 जून – 9,983 नए केस
  • 9 जून – 9,987 नए केस
  • 10 जून – 9,985 नए केस
  • 11 जून – 9,996 नए केस
  • 12 जून – 10,956 नए केस
  • 13 जून – 11,458 नए केस
  • 14 जून – 11,929 नए केस
  • 15 जून – 11,502 नए केस

Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-332424

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l

वही राज्यों में महाराष्ट्र-107958 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l

Covid 19 : भारत में कोरोना के मामले 70,000 के पार, लॉकडाउन 4 लगाने पर हो रहा है विचार

इसके पीछे तमिलनाडू-44661, दिल्ली-41182, गुजरात-23544, उत्तरप्रदेश-13615, राजस्थान-12694, पश्चिम बंगाल-11087, मध्य प्रदेश-10802 सहित कई राज्य आते है l

राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l 

Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-332424
  1. महाराष्ट्र – 1,07,958 मौतें – 3,950
  2. तमिलनाडू – 44,661 मौतें – 435
  3. दिल्ली – 41,182 मौतें – 1,327
  4. गुजरात – 23,544 मौतें – 1,477
  5. उत्तर प्रदेश -13,615 मौतें – 399
  6. राजस्थान – 12,694 मौतें – 292
  7. वेस्ट बंगाल – 11,087 मौतें – 475
  8. मध्य प्रदेश -10,802 मौतें – 459
  9. हरियाणा – 7,208 मौतें – 88
  10. कर्नाटक – 7,000 मौतें – 86
  11. बिहार – 6,470 मौतें – 39
  12. आंध्रप्रदेश – 6,163 मौतें – 84
  13. जम्मू कश्मीर – 5,041 मौतें – 59
  14. तेलंगाना – 4,974 मौतें – 185
  15. ओडिशा – 3,909 मौतें – 11
  16. असम – 4,049 मौतें – 8
  17. पंजाब – 3,140 मौतें – 67
  18. केरल – 2,461 मौतें – 19
  19. उत्तराखंड – 1,819 मौतें – 24
  20. झारखंड – 1,745 मौतें – 7
  21. छतीसगढ़ – 1,662 मौतें – 8
  22. त्रिपुरा – 1,076 मौत – 0 (भारत 1 लाख का आंकड़ा पार करने वाला बना विश्व का 11वां देश)
  23. गोवा – 564 मौत – 0
  24. लद्दाख – 549 मौतें – 0
  25. हिमाचल प्रदेश – 518 मौतें – 7
  26. मणिपुर – 458 मौत – 0
  27. चंडीगढ़ – 352 मौतें – 3
  28. पांडेचेरी – 194 मौत – 5
  29. नागालेंड -168 मौतें – 0
  30. मिजोरम – 112 मौत – 0
  31. अरुणाचल प्रदेश – 91 मौत – 0
  32. सिक्किम – 68 मौत – 0
  33. अंडमान निकोबार – 38 मौतें – 0
  34. मेघालय – 44, मौते – 1
  35. दादर नगर हवेली – 33 मौत – 0
  36. दमन & दिउ -3 मौत – 0

Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-332424

कोरोना से देश भर में 86000 तक संक्रमित, चीन को भी पीछे छोड़ा भारत ने
देश में कोरोना से हालात काफी चिंताजनक है l इस समय कोरोना से महाराष्ट्र व तमिलनाडु में हालात काफी ख़राब है l

प्रधानमंत्री मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का तीसरा पिटारा 15 अप्रैल को खुला l

20 लाख करोड़ के पैकेज के ज्यादातर हिस्से की घोषणा हो गयी है l कल देश के किसानों को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणा हुई l

जहाँ पहले पिटारे में  MSME सहित TDS, TAX, PF में कई आत्मनिर्भर सुधार की घोषणा थी l

कोरोना महाराष्ट्र : ठाकरे ने मोदी सरकार से आर्मी की डिमांड की 

वही दुसरे पैकेज में मजदूरों को लेकर कई बड़ी घोषणाऐ थी l एक देश एक राशनकार्ड की नई बात हुई l 

इससे देश की आर्थिक हालात को जल्दी से पटरी पर लाने में मदद मिलेगी l

Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-332424

Radha Kashyap: