breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट
Trending

अब PAN-Aadhar लिंक 31 मार्च 2021 तक, IT रिटर्न 31 जुलाई तक कर सकेंगे फाइल

वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भी टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख को आगे बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 तक कर दिया गया है...

PAN-Aadhaar linking date extended by March 2021-IT return file date extension July 31

नई दिल्ली: करदाताओं के लिए खुशखबरी है इनकम टैक्स से जुड़े कई अहम कार्यों की डेट अब बढ़ा दी गई है। सबसे पहले पैन-आधार कार्ड लिंक करने की डेट को बढ़ाकर (PAN-Aadhaar linking date extended) अब 31 मार्च 2021 कर दिया गया है, जबकि इसकी मौजूदा समय सीमा 30 जून 2020 को खत्म हो रही थी।

अगर इस समय सीमा तक आप पैन-आधार को लिंक (PAN-Aadhaar Link) नहीं कर पाते तो आपका पैन कार्ड बेकार माना जाता।

लेकिन अब आपको समय मिल गया है और पैन(PAN)-आधार (Aadhaar) लिंक करने की समय सीमा 31 मार्च 2021 तक कर दी गई है।

इसी तरह रिटर्न फाइल करने की तारीख को भी बढ़ा दिया गया है। सरकार ने करदाताओं को राहत प्रदान करते हुए अब डायरेक्ट टैक्स, बेनामी कानून को लेकर भी समय सीमा बढ़ा दी है।  

फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के लिए ओरिजिनल या रिवाइज इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (Income tax return file) करने की तारीख को बढ़ाकर अब 31 जुलाई 2020 कर दिया गया (IT return file date extension July 31)है।

इतना ही नहीं, वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भी टैक्स रिटर्न फाइल (Tax return file extended) करने की तारीख को आगे बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 तक कर दिया गया है।

सीधे शब्दों में कहें तो जो रिटर्न आपको 31 जुलाई और 31 अक्टूबर 2020 तक फाइल करना था उसे अब आप आराम से 30 नवंबर तक फाइल कर सकते है।

पहले ही 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई थी रिटर्न फाइल करने की तारीख-IT return file date extended

वित्त वर्ष 2020 के लिए रिटर्न फाइल करने की तारीख पहले ही 30 नवंबर 2020 तक बढ़ा दी गई थी।

इसके अलावा, वित्त वर्ष 2019-20 के लिए विभिन्न इन्वेस्टमेंट और क्लेम डिडक्शन की तारीख को एक महीने के लिए बढ़ाकर 31 जुलाई 2020 तक कर दिया गया है।

 

 

आपका पैन-आधार लिंक है या नहीं?, ऐसे करें पता-How to check PAN-Aadhaar Linking status

अगर आप भी टेंशन में है कि आपका पैन-आधार लिंक है या नहीं कैसे पता करें। तो इसका तरीका बहुत ही आसान है।

-इसे पता करने के लिए सबसे पहले www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं।

-अब यहां आपको ‘Quick links’ विकल्प में दिए गया ‘Link Aadhaar’ का ऑप्शन दिखाई देगा।

-इस पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा।

-यहां स्क्रीन पर एक हाइपरलिंक दिखेगा, जिस पर क्लिक कर आप अपने पैन-आधार लिंकिंग (PAN-Aadhaar Linking) का स्टेटस देख सकेंगे।

 

PAN-Aadhaar linking date extended by March 2021-IT return file date extension July 31

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button