![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-62939 death-2109
नई दिल्ली (समयधारा) : देश में इस समय कातिल कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे है l
महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली सहित ज्यादातर राज्यों में स्थिति दिन ब दिन और बदतर होती जा रही है l
पिछले 9 दिनों में COVID-19 के नए मरीजों में 29,606 की वृद्धि हुई है l
- 1 मई – 1,993 नए केस
- 2 मई – 2,293 नए केस
- 3 मई – 2,644 नए केस
- 4 मई – 2,573 नए केस
- 5 मई – 3,875 नए केस
- 6 मई – 2,6,80 नए केस
- 7 मई – 3,561 नए केस
- 8 मई – 3390 नए केस
- 9 मई – 3320 नए केस
- 10 मई – 3277 नए केस
पिछले 24 घंटे में 128 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,109 हो गयी है l
Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-62939 death-2109
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,511 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 19,358 मरीज ठीक हो चुके हैl
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 62,939 हो गयी है l
पर अभी भी देश में करीब-करीब 41,472 मरीज कोरोना से संक्रमित है l
अगर बात करें राज्यों की तो करीब देश के 8 राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हर राज्य में 3000 के पार पहुँच गयी है l
वही राज्यों में महाराष्ट्र-20228 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l
Lockdown3.0: सभी जोन्स में खुलेंगी शराब,पान-तंबाकू की दुकानें,5ग्राहकों को अनुमति
इसके पीछे गुजरात-7796, दिल्ली-6542,तमिलनाडू-6535,राजस्थान-3708,मध्यप्रदेश-3614, और उत्तरप्रदेश-3373 के साथ इन राज्यों का नंबर आता है l
राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l
Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-62939 death-2109
![कोरोना बड़ी खबर : देश में कोरोना के मामले 30,000 के पार,मौत का आंकड़ा 937](/wp-content/uploads/2020/04/corona-india-lockdwon-1-300x197.jpg)
- महाराष्ट्र – 20228, मौतें – 779
- गुजरात – 7796, मौतें – 472
- दिल्ली – 6542, मौतें – 73
- तमिलनाडू – 6535, मौतें – 44
- राजस्थान – 3708, मौतें – 106
- मध्य प्रदेश – 3614, मौतें – 215
- उत्तर प्रदेश – 3373, मौतें – 74
- आंध्रप्रदेश – 1930, मौतें – 44
- वेस्ट बंगाल – 1786, मौतें – 171
- पंजाब – 1762, मौतें – 31
- तेलंगाना – 1163, मौतें – 30
- जम्मू कश्मीर – 836, मौतें – 9
- कर्नाटक – 794, मौतें – 30
- हरियाणा – 675, मौतें – 9
- बिहार – 591, मौतें – 5
- केरल – 505, मौतें – 4
- ओडिशा – 294, मौतें – 1
- चंडीगढ़ – 169, मौतें – 2
- झारखंड – 156, मौतें – 3
- त्रिपुरा – 134, मौत – 0
- उत्तराखंड – 67, मौतें – 0
- असम – 63, मौतें – 2
- छतीसगढ़ – 59, मौतें – 0
- हिमाचल प्रदेश – 50, मौतें – 1
- लद्दाख – 42, मौतें – 0
- अंडमान निकोबार – 33, मौतें – 0
- मेघालय – 13 , मौते – 1
- गोवा – 7, मौत – 0
- पांडेचेरी – 8, मौत – 0
- मणिपुर – 2, मौत – 0
- अरुणाचल प्रदेश – 1,मौत – 0
- मिजोरम – 1, मौत – 0
Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-62939 death-2109
![कोरोना बड़ी खबर : देश में कोरोना के मामले 30,000 के पार,मौत का आंकड़ा 937](/wp-content/uploads/2020/03/corona-lockdown-1-300x197.jpg)
जानें आप किस जोन में है? देश के रेड, ऑरेंज,ग्रीन जिलों की देखें पूरी लिस्ट
गोवा के बाद अंडमान एंड निकोबार भी कोरोना से मुक्त हो गया l तो भारत में अभी 2 राज्य कोरोना से मुक्त हो गए है l
बात करें अन्य राज्यों की तो केरल ने कोरोना की लड़ाई में काफी सफलता प्राप्त की है l शुरुआत में देश में नंबर एक पर केरल था l
पर आज यहाँ कोरोना से संक्रमित सिर्फ 16 लोग बचे है l बाकी सभी लोग ठीक हो चुके है वही मरने वाले मरीजों के संख्या सिर्फ 4 है l
महाराष्ट्र में कोरोना के आज नए 1165 मरीज पाए गए इस तरह से कुल मरीजों की संख्या 20228 हो गयी है l
वही दिल्ली में जिस पुलिस वाले की कोरोना से मौत हुई थी उसके बीवी और बच्चों में भी कोरोना के संक्रमण पाए गए है और वह अस्पताल में भर्ती है l
दिल्ली में कल 5 और लोग कोरोना से भूतकाल बन गए मतलब की उनकी मौत हो गयी l
Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-62939 death-2109
https://www.youtube.com/watch?v=1ovD0gLLo-g&t=11s