Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-96169
नई दिल्ली : महाराष्ट्र में एक दिन में रिकॉर्ड 2347 नए केस दर्ज हुए l वही दिल्ली में मरीजों की संख्या 10,000 के पार पहुँच गयी l
कोरोना ने एक दिन में कुल रिकॉर्ड 5242 नए लोगों पर अपना शिकंजा कसा l
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 96169 हो गयी है l इसमें से एक्टिव केस 56316 हैl
पिछले 24 घंटे में 157 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,029 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में 2,715 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 36,824 मरीज ठीक हो चुके हैl
पिछले 18 दिनों में COVID-19 के नए मरीजों में 62,934 की वृद्धि हुई है l
- 1 मई – 1,993 नए केस
- 2 मई – 2,293 नए केस
- 3 मई – 2,644 नए केस
- 4 मई – 2,573 नए केस
- 5 मई – 3,875 नए केस
- 6 मई – 2,680 नए केस
- 7 मई – 3,561 नए केस
- 8 मई – 3,390 नए केस
- 9 मई – 3,320 नए केस
- 10 मई – 3,277 नए केस
- 11 मई – 4,308 नए केस
- 12 मई – 3,607 नए केस
- 13 मई – 3,525 नए केस
- 14 मई – 3,722 नए केस
- 15 मई – 3,967 नए केस
- 16 मई – 3,970 नए केस
- 17 मई – 4,987 नए केस
- 18 मई – 5,242 नए केस
Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-96169
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l
राज्यों में महाराष्ट्र-33,053 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर अभी बना हुआ है l
Covid 19 : भारत में कोरोना के मामले 70,000 के पार, लॉकडाउन 4 लगाने पर हो रहा है विचार
इसके पीछे गुजरात-11379,तमिलनाडू-11224, दिल्ली-10054,राजस्थान-5202, मध्य प्रदेश-4977, और उत्तरप्रदेश-4259 सहित कई राज्य आते है l
राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l
- महाराष्ट्र – 33,053 मौतें – 1198
- गुजरात – 11,379 मौतें – 659
- तमिलनाडू – 11,224 मौतें – 78
- दिल्ली – 10,054 मौतें – 160
- राजस्थान – 5,202 मौतें – 131
- मध्य प्रदेश – 4,977 मौतें – 248
- उत्तर प्रदेश – 4,259 मौतें – 104
- वेस्ट बंगाल – 2,677 मौतें – 238
- आंध्रप्रदेश – 2,407 मौतें – 50
- पंजाब – 1,964 मौतें – 35
- तेलंगाना – 1,551 मौतें – 34
- बिहार – 1,262 मौतें – 8
- जम्मू कश्मीर – 1,183 मौतें – 13
- कर्नाटक – 1,147 मौतें – 37
- हरियाणा – 910, मौतें – 14
- ओडिशा – 828, मौतें – 4
- केरल – 601, मौतें – 4
- झारखंड – 223, मौतें – 3
- चंडीगढ़ – 191, मौतें – 3
- त्रिपुरा – 167, मौत – 0
- असम – 101, मौतें – 2
- उत्तराखंड – 92, मौतें – 0
- हिमाचल प्रदेश – 80, मौतें – 3
- छतीसगढ़ – 86, मौतें – 0
- लद्दाख – 43, मौतें – 0
- अंडमान निकोबार – 33, मौतें – 0
- गोवा – 29, मौत – 0
- मेघालय – 13 , मौते – 1
- पांडेचेरी – 13, मौत – 1
- मणिपुर – 7, मौत – 0
- अरुणाचल प्रदेश – 1,मौत – 0
- मिजोरम – 1, मौत – 0
- दादर नगर हवेली – 1, मौत – 0
Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-96169
देश में कोरोना से हालात काफी चिंताजनक है l इस समय कोरोना से महाराष्ट्र व तमिलनाडु में हालात काफी ख़राब है l
गुजरात में रिकॉर्ड नए 1057 नए केस के साथ एक बार फिर दुसरे नंबर पर आ गया है l
वही तमिलनाडु, दिल्ली उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में हालात अभी भी ख़राब है l
ऐसे में लॉकडाउन में ढील कही महंगी न पड़ जाएँ
प्रधानमंत्री मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का चौथा पिटारा 16 अप्रैल को खुला l
20 लाख करोड़ के पैकेज के ज्यादातर हिस्से की घोषणा हो गयी है l कल देश के किसानों को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणा हुई l
जहाँ पहले पिटारे में MSME सहित TDS, TAX, PF में कई आत्मनिर्भर सुधार की घोषणा थी l
कोरोना महाराष्ट्र : ठाकरे ने मोदी सरकार से आर्मी की डिमांड की
वही दुसरे पैकेज में मजदूरों को लेकर कई बड़ी घोषणाऐ थी l एक देश एक राशनकार्ड की नई बात हुई l
इससे देश की आर्थिक हालात को जल्दी से पटरी पर लाने में मदद मिलेगी l