6 मार्च राशिफल : जानियें कैसा होगा आज आपका दिन,बुधवार
6 मार्च दैनिक राशिफल : व्यवसाय में पहले से अधिक लाभ प्राप्त होगा
dainik-rashifal-horoscope-6th-March-want-to-know-your-daily-horoscopes-of-your-star-signs
6 मार्च राशिफल : जानियें कैसा होगा आज आपका दिन,बुधवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
वृषभ – ई, के ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
आज ऐसे कामों की योजना बनाना और काम निपटाने का भी समय है जिससे धन लाभ हो सकता है । किसी तरह के निवेश की योजना भी बन सकती है।
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। व्यवसाय में पहले से अधिक लाभ प्राप्त होगा। भौतिक सुखों में वृद्धि होगी और उत्सामह से काम करने पर सफलता
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
नौकरी करने वाले जातको के लिए आज का दिन काफी अच्छा है लोग आपके काम की तारीफ़ करेंगे l आपके सहयोगी आपसे खुश रहेंगे l अचानक धन का लाभ भी होगा l जिंदगी के हर पल को खुशियों से जिए l जिंदा-दिल व्यक्ति जिंदगी में सब कुछ पा लेता है l
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को संभाल लेगा। ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा सप्ताह है।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
आज ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। कुछ लोग आपकी झुंझुलाहट की वजह बन सकते हैं, उन्हें नज़रअंदाज़ करें। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें।
dainik-rashifal-horoscope-6th-March-want-to-know-your-daily-horoscopes-of-your-star-signs
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
घर में बड़ो का तल्ख़ बर्ताव आपको नाराज़ कर सकता है। आप शांत रहकर इस समय के निकलने का इन्तजार करें l समय के साथ सब अच्छा होगा l कभी-कभी हालात को ठीक करने के लिए सही समय का इन्तजार करना होता है l आज माता रानी की कृपा से सब अच्छा होगा l
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
घर-परिवार का साथ मिलेगा l आज आपके लिए विशेष दिन है l सुबह से ही शुभ समाचार मिलेंगे l आज के दिन आपके लिए कुछ कर गुजरने का दिन है l किसी विशेष कार्य को अगर आप करना चाहते है तो आज का दिन एकदम सही है l आप के अपनों का साथ होगा l
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज पुरानी चुनौतियों से निपटने के लिए आपको नई बात समझ आ जाएगी। कोई ऐसी नई बात सीखने को मिलेगी, जो आने वाले दिनों में आपको बड़ा फायदा देगी।
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज ऑफिस या बिजनेस में कोई नई पहल कर सकते हैं। करियर और सामाजिक क्षेत्र में प्रगति होगी। आप जो भी सोचेंगे, जो करेंगे सउमें आपको सफलता मिल सकती है।
कुंभ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आर्थिक परेशानियों के चलते आपको आलोचना और वादविवाद का सामना करना पड़ सकता है- ऐसे लोगों से “न” कहने के लिए तैयार रहें, जो आपसे ज़रूरत से ज़्यादा उम्मीदें लगाए हों। घरेलू मामले में कुछ हद तक परेशानियां रह सकती हैं। माता के स्वास्थ्य में कमजोरी आ सकती है। परिवार में आपसी तालमेल एवं सौहार्द की कमी होगी।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
नौकरी करने वाले जातको के लिए आज का दिन काफी अच्छा है लोग आपके काम की तारीफ़ करेंगे l आपके सहयोगी आपसे खुश रहेंगे l अचानक धन का लाभ भी होगा l जिंदगी के हर पल को खुशियों से जिए l जिंदा-दिल व्यक्ति जिंदगी में सब कुछ पा लेता है l
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
dainik-rashifal-horoscope-6th-March-want-to-know-your-daily-horoscopes-of-your-star-signs