6 मार्च राशिफल : जानियें कैसा होगा आज आपका दिन,बुधवार 

6 मार्च दैनिक राशिफल : व्यवसाय में पहले से अधिक लाभ प्राप्त होगा

Share

dainik-rashifal-horoscope-6th-March-want-to-know-your-daily-horoscopes-of-your-star-signs

6 मार्च राशिफल : जानियें कैसा होगा आज आपका दिन,बुधवार   

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries):

ARIES Horoscope of the day
ARIES Horoscope of the day

दिन उत्साहवर्धक एवं मनोरंजनमयी रहेगा। कई दिनों के रुके कार्य पूर्ण होने के अवसर हैं। पारिवारिक संबंध मधुर एवं प्रगाढ़ होंगे l सुख शान्ति घर में बनी रहेगी l वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त मौक़े हैं आज आपके पास।  

वृषभ – ई, के ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus):

Taurus horoscope of the day

आज ऐसे कामों की योजना बनाना और काम निपटाने का भी समय है जिससे धन लाभ हो सकता है । किसी तरह के निवेश की योजना भी बन सकती है।

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

Gemini – मिथुन Horoscope of the Day

अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। व्यवसाय में पहले से अधिक लाभ प्राप्त होगा। भौतिक सुखों में वृद्धि होगी और उत्सामह से काम करने पर सफलता 

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

cancer – कर्क Horoscope of the day

नौकरी करने वाले जातको के लिए आज का दिन  काफी अच्छा है लोग आपके काम की तारीफ़ करेंगे l आपके सहयोगी आपसे खुश रहेंगे l अचानक धन का लाभ भी होगा l जिंदगी के हर पल को खुशियों से जिए l जिंदा-दिल व्यक्ति जिंदगी में सब कुछ पा लेता है l 

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

Leo – सिंह – Horoscope of the day

पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को संभाल लेगा। ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा  सप्ताह है।

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

virgo – कन्या – Horoscope of the day

आज ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। कुछ लोग आपकी झुंझुलाहट की वजह बन सकते हैं, उन्हें नज़रअंदाज़ करें। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें।

dainik-rashifal-horoscope-6th-March-want-to-know-your-daily-horoscopes-of-your-star-signs

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

libra – तुला – Horoscope of the day

घर में बड़ो का तल्ख़ बर्ताव आपको नाराज़ कर सकता है। आप शांत रहकर इस समय के निकलने का इन्तजार करें l समय के साथ सब अच्छा होगा l कभी-कभी हालात को ठीक करने के लिए सही समय का इन्तजार करना होता है l आज माता रानी की कृपा से सब अच्छा होगा l

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

scorpio – वृश्चिक – Horoscope of the Day

घर-परिवार का साथ मिलेगा l आज आपके लिए विशेष दिन है l सुबह से ही शुभ समाचार मिलेंगे l आज के दिन आपके लिए कुछ कर गुजरने का दिन है l किसी विशेष कार्य को अगर आप करना चाहते है तो आज का दिन एकदम सही है l आप के अपनों का साथ होगा l

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

Sagittarius – धनु – Horoscope of the Day

आज पुरानी चुनौतियों से निपटने के लिए आपको नई बात समझ आ जाएगी। कोई ऐसी नई बात सीखने को मिलेगी, जो आने वाले दिनों में आपको बड़ा फायदा देगी।

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

capricon – मकर Horoscope of the Day

आज ऑफिस या बिजनेस में कोई नई पहल कर सकते हैं। करियर और सामाजिक क्षेत्र में प्रगति होगी। आप जो भी सोचेंगे, जो करेंगे समें आपको सफलता मिल सकती है।

कुंभ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

aquarius – कुंभ – Horoscope of the Day

आर्थिक परेशानियों के चलते आपको आलोचना और वादविवाद का सामना करना पड़ सकता है- ऐसे लोगों से “न” कहने के लिए तैयार रहें, जो आपसे ज़रूरत से ज़्यादा उम्मीदें लगाए हों। घरेलू मामले में कुछ हद तक परेशानियां रह सकती हैं। माता के स्वास्थ्य में कमजोरी आ सकती है। परिवार में आपसी तालमेल एवं सौहार्द की कमी होगी।

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

pisces – मीन – Horoscope of the Day

नौकरी करने वाले जातको के लिए आज का दिन  काफी अच्छा है लोग आपके काम की तारीफ़ करेंगे l आपके सहयोगी आपसे खुश रहेंगे l अचानक धन का लाभ भी होगा l जिंदगी के हर पल को खुशियों से जिए l जिंदा-दिल व्यक्ति जिंदगी में सब कुछ पा लेता है l 

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

dainik-rashifal-horoscope-6th-March-want-to-know-your-daily-horoscopes-of-your-star-signs

Niraj Jain