dainik-rashifal-horoscope-7th-March-want-to-know-your-daily-horoscopes-of-your-star-signs
7 मार्च राशिफल : जानियें कैसा होगा आज आपका दिन,गुरूवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा। ज़रूरत से ज़्यादा सोना आपकी ऊर्जा को ख़त्म कर सकता है। इसलिए पूरे दिन ख़ुद को सक्रिय रखें। परिवार के साथ आज शॉपिंग पर जाना संभव हैं, परन्तु थकान का अनुभव भी हो सकता है।
वृषभ – ई, के ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
आज एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे। आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे।
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
आज किसी दूर के रिश्तेदार के यहा से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। रोमांस- घूमना-फिरना और पार्टी रोमांचक तो होंगे, लेकिन साथ ही थकाऊ भी रहेंगे। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है।
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
आज आपकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी। दीर्घावधि घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। गर्गवाणी के अनुसार आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं।
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आज जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा। ज़रूरत से ज़्यादा सोना आपकी ऊर्जा को ख़त्म कर सकता है। इसलिए पूरे दिन ख़ुद को सक्रिय रखें। परिवार के साथ आज शॉपिंग पर जाना संभव हैं, परन्तु थकान का अनुभव भी हो सकता है।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
आज आपका जीवनसाथी रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है, जिसके चलते आपका मन उदास होने की संभावना है। अपनी मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी जरूरी होगा। हां, अगर आपने प्रयास किया तो धन संचय के मामले में जरूर सफलता मिलेगी।
dainik-rashifal-horoscope-7th-March-want-to-know-your-daily-horoscopes-of-your-star-signs
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
अपने आप पर काबू रखें l आज के दिन आपका मन भटकेगा l आज आप किसी भी चीज से संतुष्ट नहीं होंगे l आपके मन में उथल-पुथल मची रहेगी l घर-पवार से मन उखड़ा-उखड़ा रहेगा l हर तरफ से निराशा नजर आएगी, पर माता रानी पर भरोसा रखें वो आपके सारे रिबिगड़े काम बना देगी l
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। झूठ बोलने से बचें, क्योंकि यह आपके प्रेम-संबंध को बिगाड़ सकता है। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें।
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज अचानक धन लाभ हो सकता है। रुका हुआ पैसा मिलेगा। अपने से जुड़े लोगों की बातें आज सुननी चाहिए। अपनी प्राथमिकताएं तय करेंगे।
कुंभ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
अपने नाम को और अधिक सार्थक व अच्छा करना है तो अपने आप पर,अपने क्रोध पर कंट्रोल करें यह आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा होगा l आपके लिए विशेष है की आप दूसरों से ज्यादा अपने काम पर ध्यान दे l सफलता कदम चूमेंगी l
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। व्यवसाय में पहले से अधिक लाभ प्राप्त होगा। भौतिक सुखों में वृद्धि होगी और उत्सामह से काम करने पर सफलता
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
dainik-rashifal-horoscope-7th-March-want-to-know-your-daily-horoscopes-of-your-star-signs