दिल्ली चुनाव : मतदाता करेंगे फिर गोलमाल, बीजेपी-कांग्रेस या आप, कैसी होगी चाल

Share

delhi chunav : manojtiwari kejriwal mandir gaye matdan kal
नयी दिल्ली,(समयधारा) : देश की राजधानी में कल मतदाता अपने मत का उपयोग कर दिल्ली सरकार बनाने का रास्ता क्लियर करेंगेl
पिछली बार आम आदमी पार्टी ने सत्ता विरोधी लहर का पूरा फायदा उठाते हुए अप्रत्यासित सफलता हासिल की थी l
आप ने दिल्ली में 70 सीटों में से 67 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया था l इस बार यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है l 
एक तरफ सत्ताधारी आम आदमी पार्टी अपने विकास के नाम पर चुनावी ताल ठोंक रही है l
तो दूसरी तरफ भाजपा राम मंदिर के अलावा केजरीवाल के झूठें दावों को लेकर जनता के पास वोट मांग रही है l 
वही कांग्रेस पार्टी भी फ्री बीजली का वादा और शिला दीक्षित के कामों को लेकर दिल्ली की जनता से वोट मांग रही है l  
delhi chunav : manojtiwari kejriwal mandir gaye matdan kal
70 सीटों वाली विधानसभा के लिए दिल्ली के वोटर 8 फरवरी को करीब 2700 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
वोटिंग शनिवार को सुबह 8 बजे से शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी। नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।
दिल्ली में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच है।
पिछली बार यानी 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 54 प्रतिशत वोटशेयर के साथ 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी,
जबकि बीजेपी को सिर्फ 3 सीटें मिली थीं। कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी।
हालांकि, 2019 आम चुनाव में बीजेपी ने 56 प्रतिशत वोटशेयर के साथ दिल्ली की सभी 7 सीटों पर कब्जा जमाया।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले, delhi chunav : manojtiwari kejriwal mandir gaye matdan kal

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख मनोज तिवारी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के मंदिरों में दर्शन किए।

केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता के साथ कनाट प्लेस में खड़ग सिंह मार्ग स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में प्रार्थना की।

मंदिर में दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के लोगों की प्रगति के लिए प्रार्थना की।

केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘सीपी के प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। देश और दिल्ली की तरक्की के लिए प्रार्थना की। 

भगवान जी ने कहा – “अच्छा काम कर रहे हो। इसी तरह लोगों की सेवा करते रहो। फल मुझ पर छोड़ दो। सब अच्छा होगा।”

वही अपने एक और ट्वीट में केजरीवाल ने कहा, delhi chunav : manojtiwari kejriwal mandir gaye matdan kal
मुझे कई लोगों के फ़ोन आ रहे हैं कि वो लोग पैसा बाँटेंगे, षड्यंत्र करेंगे। मेरी सबसे अपील है-“सत्य आपके साथ है।
आपने 5 साल पुण्य कमाए, दुआयें और आशीर्वाद कमाया। पिछले कुछ दिनों में इन्होंने कितने षड्यंत्र किए।
सब फेल हो गए ना? प्रभु पर भरोसा रखो। सभी पवित्र शक्तियाँ आपके साथ हैं।”

मनोज तिवारी ने प्रसिद्ध छतरपुर मंदिर और कालकाजी मंदिर में दर्शन किए।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने दिल्ली के लोगों की खुशी के लिए प्रार्थना की और देवी से आशीर्वाद मांगा कि वे लोगों को विवेकपूर्ण ढंग से मतदान करने में सक्षम बनाएं।’’
delhi chunav : manojtiwari kejriwal mandir gaye matdan kal

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l