breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

Video:नहीं रहें रवीना टंडन के पिता और लोकप्रिय डायरेक्टर रवि टंडन,रवीना ने किया अंतिम संस्कार

87 वर्षीय रवि टंडन के निधन की खबर खुद रवीना टंडन(Raveena Tandon)ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से दी।

Raveena-Tandon’s-father-and-director-Ravi-Tandon-died

मुंबई:बॉलिवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता और लोकप्रिय फिल्म डायरेक्टर रवि टंडन का शुक्रवार तड़के निधन हो गया(Raveena-Tandon’s-father-and-director-Ravi-Tandon-died)है।

87 वर्षीय रवि टंडन के निधन की खबर खुद रवीना टंडन(Raveena Tandon)ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से दी।रवीना टंडन ने अपने पिता का अंतिम संस्कार(She-performed-his-last-rites)किया।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lifestyle of Tollywood (@lifestyleoftollywood)

फिल्म डायरेक्टर रवि टंडन(Ravi Tandon)के निधन पर बॉलिवुड के सेलेब्स ने दुख जताया है।

Breaking News – ‘भारत रत्न’ से सम्‍मानिता लता मंगेशकर का 93 उम्र में निधन

रवीना टंडन ने अपने पिता रवि टंडन के निधन(Raveena-Tandon’s-father-and-director-Ravi-Tandon-died)की खबर एक भावुक पोस्ट के माध्यम से देते हुए लिखा कि ‘आप हमेशा मेरे साथ वॉक करोगे, मैं हमेशा आपकी रहूंगी। आप हमेशा मेरे साथ रहेंगे. लव यू पापा।’

इस पोस्ट पर जूही चावला ने कमेंट किया है, ‘रवीना आपके और आपके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’

इस तरह बॉलीवुड हस्तियां रवीना टंडन की इस दिल छू लेने वाली पोस्ट पर शोक जता रही हैं।

 आपको बता दें कि रवि टंडन ने 1960 में ‘लव इन शिमला’ फिल्म से बतौर एक्टर शुरुआत की थी।

इतना ही नहीं, इस फिल्म में वह असिस्टेंट डायरेक्टर भी थे। लेकिन 1973 में ‘अनहोनी’ फिल्म से लेखक, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बन गए।

रवि टंडन का जन्म उत्तर प्रदेश के आगरा में 17 फरवरी, 1935 को हुआ था। उन्होंने अनहोनी, अपने रंग हजार, एक मैं और एक तू, नजराना, मजबूर, खुद्दार और जिंदगी जैसी फिल्में बनाई थीं।

Vicat wedding:शादी के बंधन में बंधे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ,सामने आई फोटोज

 

Raveena-Tandon’s-father-and-director-Ravi-Tandon-died

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button