दिल्ली : कोरोना ने मचाया हाहाकार, रिकॉर्ड 10 हजार से ज्यादा नए मामलें, कई कड़े प्रतिबंध
मेट्रो बस से लेकर दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये कई कड़े प्रतिबंध
Delhi corona no lockdown speed up vaccination strict restrictions
नई दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है l
कोरोना के नए कहर ने देश सहित राजधानी दिल्ली में भी अपना कहर मचा रखा है l
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 10 हजार से ज्यादा नए मामलें सामने आये है l
केजरीवाल ने लॉकडाउन की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि फिलहाल लॉकडाउन नहीं कुछ पाबंदियों की जरूरत है,
देश भर में कोरोना का कोहराम, मुंबई-दिल्ली सहित जानियें आपके शहर का हाल
जिसकी सूचना आज या कल में दे दी जाएगी l उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोविड सेंटर बनाये जा रहे हैं, कुछ शुरू भी हो चुके हैं l
उन्होंने बताया कि LNJP में कुल 2 हज़ार बेड हैं l पिछली बार पूरे 2000 बेड कोरोना में लगे हुए थे l
अभी हमने फिलहाल 1500 बेड को कोविड घोषित किया है 500 अभी भी नॉन-कोविड में चल रहे हैं l
मुंबई के बाद दिल्ली में भी कोरोना हुआ बेकाबू, 24 घंटे में आये 10000 से ज्यादा नए मामलें
OPD धीरे धीरे कम कर रहे हैं l Delhi corona no lockdown speed up vaccination strict restrictions
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा कि
एक तरफ हम लोगों को वैक्सीनेशन तेज करने की जरूरत है और दूसरी ओर संक्रमण को फैलने से बचाने की जरूरत है,
साथ ही हॉस्पिटल मैनेजमेंट को भी दुरुस्त करने की आवश्यकता है l उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना की यह चौथी लहर है l
केस कम होने के चलते सिस्टम में थोड़ा ढीलापन आ गया था l उन्होनें कहा कि आज LNJP का सारा सिस्टम वापस देखा,
जिस तरह से हमने मिलकर कोरोनो को पिछली लहर में हराया था l
Delhi corona no lockdown speed up vaccination strict restrictions
उसी स्तर की तैयारी को वापस दिल्ली सरकार और सारे हॉस्पिटल मिलकर कर रहे हैं l
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज LNJP का मुआयना किया जो ज़रूरत है,
अस्पताल में उसे MS और डॉक्टर्स ने हमें बताया उन सारी चीज़ों को पूरा करेंगे और दिल्ली के लोगों को किसी तरह की तकलीफ नहीं होने देंगे l
अगर कोई बीमार होता है और उसे हॉस्पिटल की ज़रूरत है तो हमारी पूरी कोशिश है कि उसे अच्छे से अच्छे अस्पताल में व्यवस्था मिले l
वैक्सीनेशन पर बात करते हुए उन्होंने कहा वैक्सीनेशन को लेकर मैंने प्रधानमंत्री को चिठ्ठी भी लिखी है l
दिल्ली में मैं अपनी व्यवस्था बता सकता हूँ बाकी देश के बारे में बात नहीं कर सकता…
Delhi corona no lockdown speed up vaccination strict restrictions
अगर हमें समुचित संख्या में वैक्सीन की डोज़ उपलब्ध करा दी जाए, उम्र की सीमा हटा दी जाये
और वैक्सीनेशन सेंटर्स के नियम में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन सेंटर्स खोलने की इजाज़त दे दी जाए तो
हम 2-3 महीने के अंदर पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट कर सकते हैं l दिल्ली में वैक्सीन की कमी पर बात करते हुए,
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में आज की तारीख में हमारे पास 7-10 दिन की वैक्सीन है और बहुत कठोर शर्तें हैं,
45 साल से कम आयु वालों को लगा नहीं सकते, उन्होंने कहा कि मुझे लगता है इस समय ये शर्ते हटाने की ज़रूरत है l
हमें बहुत बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन ड्राइव करने की ज़रूरत है l
Delhi corona no lockdown speed up vaccination strict restrictions
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स और वेंटिलेटर को लेकर हम अभी अच्छी स्थिति में है l
पिछली लहर के मुकाबले इस बार मामले कहां तक जाएंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि स बारे में अभी कोई भी कुछ भी कहने की स्तिथि में नहीं है कि इसकी पीक कहां तक जाएगी…
हम इतना ही कर सकते हैं कि अपने आप को इसके लिये तैयार कर सकते हैं… उन तैयारियों में कोई कमी नहीं होनी चाहिए l