दिल्ली कोरोना : प्राइवेट अस्पतालों में इलाज का खर्चा फिक्स
राजधानी दिल्ली कोरोना मामले में देश में महाराष्ट्र के बाद दूसरें नंबर पर, कुल केस 57,000 के पार
delhi-coronavirus-treatment-costs-fixed-in-private-hospitals
नई दिल्ली (समयधारा) : इस समय देश में कोरोना ने चारों और तबाही का तांडव मचा कर रखा है l
राजधानी दिल्ली में तो कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है l
दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीज की संख्या 56,000 के पार पहुँच गयी है l
आज कोरोना के कुल 15,413 नए केस दर्ज किये गए l कोरोनावायरस (Coronaviurs) के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच
आम आदमी को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने दिल्ली में Covid-19 के इलाज का खर्च फिक्स करने का फैसला किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मामले में एक कमिटी बनाई थी।
कमिटी ने सिफारिश की है कि प्राइवेट अस्पतालों में कोरोनावायरस इलाज में लगने वाले खर्चों की एक सीमा तय की जाए।
कमिटी के मुताबिक, दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में Isolation बेड का चार्ज 8000 रुपए से 10,000 रुपए के बीच रहेगा।
बिना वेंटिलेटर्स के ICU में रहने का खर्च 13,000 रुपए से 15,000 रुपए रहेगा। अगर ICU में वेंटिलेटर पर कोई मरीज है,
तो उसका चार्ज 15,000 रुपए से 18,000 रुपए तय किया गया है। इन सब में PPE की लागत भी शामिल है।
delhi-coronavirus-treatment-costs-fixed-in-private-hospitals
इससे पहले केंद्र सरकार के निर्देश पर दिल्ली सरकार ने Covid-19 RT-PCR टेस्ट की फीस मैक्सिमम 2400 रुपए तय की थी।
यह इनक्लूसिव चार्ज है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को इस बात का ऐलान किया।
इससे पहले गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को कहा था कि वह जांच की फीस की कोई सीमा तय करे।
डॉक्टर वीके पॉल की अध्यक्षता में हुई एक्सपर्ट कमिटी की एक रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली सरकार को यह निर्देश दिया था।
इस कमिटी ने ही Covid-19 की जांच के लिए 2400 रुपए की सीमा तय की थी।
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56,746 पार कर गई है। जिसमें से 23,340 एक्टिव केस हैं।
31294 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं और अब तक कोरोना वायरस से 2112 लोगों की जान जा चुकी है।
delhi-coronavirus-treatment-costs-fixed-in-private-hospitals