Delhi Election : EVM के भुत से केजरीवाल को टेंसन, PK आदि संग की बैठक
चुनाव ख़त्म होते ही EVM पॉलिटिक्स हुई शुरू, विपक्ष असमंजस में क्या करू.. क्या न करूँ ..!!
Delhi Election kejriwal-meeting-aap-leaders-PK-on-security-of-EVM
नई दिल्ली: 8 फरवरी को जैसे ही चुनाव ख़त्म हुए l सभी पार्टियों ने राहत की सांस ली l पर बीजेपी ने अपने सभी नेताओं की बैठक कीl
उसके बाद बीजेपी ने दावा किया की सभी एग्जिट पोल के अनुमान गलत साबित होंगे, और बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी l
उनके इस बयान को सभी राजनितिक पार्टियों या मीडिया में अतिआत्मविश्वास का नाम दिया l
अभी नतीजे 11 फरवरी को आने है l पर आम आदमी पार्टी को अभी से चिंता सताएं जाने लगी है l
सभी एग्जिट पोल आप की सरकार का दावा कर रही है l पर केजरीवाल को डर है कि कही EVM में घपला नहीं हो l
EVM की सुरक्षा के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर एक बैठक बुलाई है l
इस बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई बड़े नेता शामिल हैं l इस बैठक में प्रशांत किशोर भी मौजूद हैं l
बता दें कि दिल्ली में मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही एग्जिट पोल्स के नतीजों का ऐलान कर दिया गयाl
Delhi Election kejriwal-meeting-aap-leaders-PK-on-security-of-EVM
इन नतीजों में आम आदमी पार्टी तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाते हुए नजर आ रही है l
ऐसे में आम आदमी पार्टी की चिंता है कि EVM से छेड़छाड़ न हो l
इसलिय EVM पर चर्चा के लिए आप संयोजक ने पार्टी के नेताओं को अपने आवास पर चर्चा के लिए बुलाया था l
उधर एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली बीजेपी के नेताओं और सांसदों को बैठक के लिए बुलाया है l
आपको यहाँ यह बता दे की आप समयधारा के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के जरिए आप सभी मीडिया हाउसेज के एग्जिट पोल एक साथ देख सकते हैं l
पोल ऑफ एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी को 52 सीटों पर जीत मिल सकती है,
तो वहीं बीजेपी के खाते में 18 सीटें आने की संभावना है l दूसरी और कांग्रेस की झोली में एक भी सीट आना मुश्किल नजर आ रहा हैl
आप एग्जिट पोल की सभी चैनलों की जानकारी नीचे देख सकते है l
लगभग सभी एग्जिट पोल ने किस पार्टी को कितनी सीट दी है l
Delhi Election kejriwal-meeting-aap-leaders-PK-on-security-of-EVM
वही अंत में पोल ऑफ़ पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी वह भी हम बताएँगे l
Delhi-Exit-Poll AAP-will-be-form-Government-in-Delhi
AajTak
आप : 59-68
बीजेपी : 02-11
कांग्रेस : 00
Sudarshan News
आप : 41-45
बीजेपी : 24-28
कांग्रेस : 1-2
Times Now-Ipsos
आप : 47
बीजेपी : 23
कांग्रेस : 00
ABP News-C Voter
आप : 49-63
बीजेपी : 5-19
कांग्रेस : 0-4
TV9 Bharatvarsh – Cicero
आप : 54
बीजेपी : 15
कांग्रेस : 01
Republic TV- Jan Ki Baat
आप : 48-61
बीजेपी : 9-21
कांग्रेस : 0-1
Delhi-Exit-Poll AAP-will-be-form-Government-in-Delhi
India News-Neta
आप : 53-57
बीजेपी : 11-17
कांग्रेस : 0-2
पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत हासिल होते हुए दिख रहा है l
आप : 52
बीजेपी : 17
कांग्रेस : 01
Delhi Election kejriwal-meeting-aap-leaders-PK-on-security-of-EVM