delhi-elections-result-sharmistha-mukherjee-questions-congress-joy-over-aap-victory
नयी दिल्ली, (समयधारा) : दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को जबरदस्त जीत मिली l
इस जीत के बाद विपक्ष सदमे में है सोशल मीडिया में आप की जीत को लेकर कई सारे जोक्स वायरल हो रहे है l
बीजेपी के मनीष तिवारी को लोग ट्रोल कर रहे है l कांग्रेस की फजीहत हो रही है वो अलग l
इन सब के बीच खुद कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस नेताओं की खुशी पर सवाल उठाया है।
मुखर्जी ने सीधे चिदंबरम से पूछा कि आखिर कांग्रेस आप की जीत पर इतनी खुश क्यों हो रही है?
delhi-elections-result-sharmistha-mukherjee-questions-congress-joy-over-aap-victory
गौरतलब है कि आप की जीत पर चिदंबरम ने एक ट्वीट किया था l उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा
आप जीत गई और झूठ बोलने और बेवकूफ बनाने वालों की हार हुई। दिल्ली के लोग, जो भारत के हर हिस्से से आते हैं,
उन्होंने बीजेपी की ध्रुवीकरण, विभाजनकारी और खतरनाक एजेंडे को हरा दिया है। मैं दिल्ली के लोगों को सलाम करता हूं,
जिन्होंने 2021 और 2022 में होने वाले दूसरे राज्यों के चुनावों के लिए मिसाल पेश की है।
उन्होंने कई सारे ट्वीट कियें और लिखा
याद कीजिए, जब दिल्ली में मतदान हुआ था, तब लाखों मलयाली, तमिल, तेलुगु, बंगाली, गुजराती और भारत के अन्य राज्यों से आए लोगों ने मतदान किया था।
अगर मतदाता उन राज्यों के विचारों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो वे आए थे,
तो दिल्ली का मत, विपक्ष के विश्वास बढ़ाने का एक बूस्टर है कि भाजपा को हर राज्य में हराया जा सकता है।
delhi-elections-result-sharmistha-mukherjee-questions-congress-joy-over-aap-victory
दिल्ली का वोट राज्य विशेष के वोट की तुलना में अखिल भारतीय वोट के करीब है। क्योंकि दिल्ली एक मिनी इंडिया है।
उनके इस ट्वीट’के बाद मुखर्जी ने एक ट्वीट में लिखा- सर, क्या कांग्रेस ने बीजेपी को हराने का जिम्मा क्षेत्रीय पार्टियों को दे दिया है?
अगर नहीं, तो हम अपनी असफलता पर सोचने के बजाय आप की इस जीत का इतना जश्न क्यों मना रहे हैं?
और अगर हमने जिम्मा दे दिया तो हमें (प्रदेश कांग्रेस कमिटी-PCCs) अपनी दुकान बंद कर लेनी चाहिए!
दूसरी और नतीजे आ जाने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है l
वहीं कांग्रेस के दिल्ली इंचार्ज पीसी चाको ने भी बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
कांग्रेस की भले ही इन चुनावों में शर्मनाक हार हुई है, लेकिन कैंपेनिंग के दौरान और नतीजे आ जाने के बाद पार्टी के रवैये को देखकर लगता है कि,
उसको खुद से ही ज्यादा उम्मीद नहीं थी। लगता है कि पार्टी ने इन पांच सालों में अपने संगठन और प्रदर्शन के लिए कुछ नहीं किया।
delhi-elections-result-sharmistha-mukherjee-questions-congress-joy-over-aap-victory
कई कांग्रेस नेताओं की ओर से भारतीय जनता पार्टी की करारी हार पर खुशी जताई गई है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने बीजेपी की नफरत की राजनीति को हरा दिया है।
अब कांग्रेस के इस रवैये से यह बात सभी लोग कह रहे है कि कांग्रेस ने इस चुनाव में आप को पूरा सपोर्ट किया l
आप की जीत में कांग्रेस ने उसका छुपकर साथ दिया l कांग्रेस का कोई बड़ा नेता कैम्पेनिंग करने दिल्ली में नहीं आया l
गौरतलब है कि पिछली बार की तरह कांग्रेस इस बार भी किसी भी सीट पर अपना खाता खोलने में कामयाब नहीं हुई है।
इतना ही नहीं इस बार के चुनावों में पार्टी का वोट शेयर भी घटा है। 2015 के विधानसभा चुनावों में पार्टी का वोट शेयर 9.65 फीसदी था,
जो इस बार 4.26 पर्सेंट पर आ गया है। यहां तक कि प्रदर्शन इतना खराब रहा है कि कांग्रेस के 67 कैंडिडेट्स की जमानत तक जब्त हो गई है।
delhi-elections-result-sharmistha-mukherjee-questions-congress-joy-over-aap-victory