बड़ी खबर : दिल्ली के शेल्टर होम में भीषण आग, मौके पर 5 दमकल की गाड़ियां मौजूद

3 शेल्टर होम पूरी तरह जले, इन 3 शेल्टर होम में 200 से 250 मजदूर और गरीब रहते हैं, खबरों के अनुसार यहीं रहने वाले एक गुट ने आग लगाई थी l

Share

delhi fire-breaks-out-in-a-shelter-home-near-kashmiri-gate
नई दिल्ली (समयधारा) : एक तरफ देश भर में कोरोना वायरस की मार तो दूसरी तरफ दिल्ली के शेल्टर होम वालों पर दोहरी मार पड़ी है l 
दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में स्थ‍ित एक शेल्टर होम में शनिवार को भीषण आग लग गई l 
खबरों के अनुसार कई बेघर और बेसहारा लोग यहां रहते हैं l 
आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची l  इमारत के पास से धुएं का बड़ा गुबार देखा गया l 
अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है l  आग पर काबू पाना अग्न‍िशम कर्मियों के लिए बड़ी चुनौती हो रही है, 
क्योंकि कोरोनावायरस महामारी की वजह से उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए अपने काम को अंजाम देना है l 

यहाँ 3 शेल्टर होम पूरी तरह जले हैं जिनमें सैकड़ों मजदूर और गरीब रहते हैं l खबरों के अनुसार यहीं रहने वाले एक गुट ने आग लगाई थी l 
delhi fire-breaks-out-in-a-shelter-home-near-kashmiri-gate
शुक्रवार को खाने को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद शेल्टर होम के स्टाफ ने इनकी पिटाई कर दी थी l 
आरोप है कि एक शख्स को इतना पीटा कि कल वो यमुना में कूद गया और आज उसका शव बरामद हुआ l 
जब शव लेकर यहां के रहने वाले लोग शेल्टर होम के पास आये तो पुलिस से कार्रवाई की मांग की l 
लेकिन जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि तो इन लोगों ने पथराव कर दिया और 3 शेल्टर होम जला दिए l 
ये मजदूरों का कहना है, इन 3 शेल्टर होम में 200 से 250 लोग रहते हैं l 
शुक्रवार को शेल्टर होम के सिविल डिफेंस के लोगों से खाने को लेकर यहां रहने वाले लोगों के बीच झगड़ा हुआ l 
जिसके बाद सिविल डिफेंस के लोगों ने इनकी पिटाई कर दी. डर के मारे 3-4 लोग यमुना में कूद गए l 
बाद में यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि बाकी लोग तो निकल आये लेकिन एक अंदर रह गया l 
पुलिस ने गोताखोर बुलाकर शुक्रवार को ही उस शख्स को खोजा लेकिन वो नहीं मिला l 
शनिवार को सिविल लाइन्स के पास यमुना से एक शख्स का शव बरामद हुआ तो शेल्टर होम में रहने वालों का कहना है कि, 
delhi fire-breaks-out-in-a-shelter-home-near-kashmiri-gate
ये वही शख्स है. उसके बाद गुस्से में शेल्टर होम में रहने वालों ने सिविल डिफेंस के लोगों पर हमला बोला दिया,
पथराव किया और 3 शेल्टर होम में आग लगा दी. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है l 
अभी जिस शख्स शव बरामद हुआ है उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाएगी l 
अभी हिंसा का केस दर्ज किया जा रहा है, कुछ लोगों को पकड़ा भी गया है l 
delhi fire-breaks-out-in-a-shelter-home-near-kashmiri-gate
(इनपुट एजेंसी से भी)

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।