Delhi Metro : तो आप नहीं कर सकेंगे यात्रा, जानियें कोरोना में मेट्रो के नए नियम

दिल्ली मेट्रो में यह लोग नहीं कर सकेंगे यात्रा, जानियें मेट्रो का टाइम

delhi metro... तो आप नहीं कर सकेंगे यात्रा, जानियें कोरोना में मेट्रो के नए नियम

delhi metro night curfew entry from 10pm to 5am only for essential category

नई दिल्ली (समयधारा) : देश में कोरोना की दूसरी लहर ने आतंक मचा रखा है l

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई हो या फिर राजधानी दिल्ली l  कोरोना का कहर जारी है l

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए 5400 केस दर्ज किये गए l वही दिल्ली मेट्रो को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गयी है l 

अगर आप रात 10 बजे के बाद दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में यात्रा करते हैं, तो यह नहीं गाइडलाइन आपके लिए बेहद जरुरी है l 

दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों द्वारा कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण राष्ट्रीय राजधानी में लगाए गए,

नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in Delhi) के दौरान यात्रियों की एंट्री को लेकर एक नया आदेश जारी किया गया है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी DMRC ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली में मंगलवार रात से लागू हो रहे,

नाइट कर्फ्यू को देखते हुए मेट्रो में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक सिर्फ उन लोगों को एंट्री दी जाएगी,

जो सरकारी आदेश के मुताबिक आवश्यक सेवाओं की कैटगरी में आते हैं।

DMRC के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ( Anuj Dayal) के अनुसार, दिल्ली में आज रात से लागू हो रहे नाइट कर्फ्यू को देखते हुए

दिल्ली मेट्रो मे रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक केवल उन यात्रियों को इजाजत दी जाएगी ,

जो सरकारी आदेश के मुताबिक आवश्यक सेवाओं की कैटगरी में आते हैं।

delhi metro night curfew entry from 10pm to 5am only for essential category

उन्होंने कहा कि उन्हें DMRC या CISF के कर्मियों की तरफ से वैध पहचान पत्र के वैरिफिकेशन के बाद ही एंट्री की इजाजत दी जाएगी।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के नए मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है।

राजधानी में मंगलवार रात से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा। कर्फ्यू 30 अप्रैल तक हर दिन रात 10 से 5 बजे के बीच रहेगा।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि AAP सरकार राजधानी में की महामारी की स्थिति को लेकर सतर्क है,

delhi metro night curfew entry from 10pm to 5am only for essential category

और इस पर कड़ी निगरानी रख रही है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में अब तक 12 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना वायरस वैक्सीन की कुल 8.40 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। आज रात 8 बजे तक 5,62,807 डोज दी गई है।

Radha Kashyap: