दिल्ली, 16 मई (समयधारा) : पूरे भारत में आज कल मौसम का मिजाज बदला हुआ है l दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा आंध्र प्रदेश आदि जगहों पर आंधी-तूफान व धूलभरी आंधी आये दिन आ रहे है l पिछले हफ्ते आई इस कुदरती कहर से 83 लोगों की जान चली गयी व कई लोग घायल हो गए l अभी-अभी रात 3.10am को धुल भरी आंधी ने दिल्ली में एक बार फिर दस्तखत दी l रात होने के वजह से जान-माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है पर यह आंधी इतनी विकराल थी की देखें धुलभरी आंधी का वीडियो l https://www.youtube.com/watch?v=zZIPHAHi62M