delhi-sahit-kai-jagah-aaya-bhukamp
नई दिल्ली : एक तरफ तो कोरोना वायरस की मार तो दूसरी तरफ,
देश की राजधानी दिल्ली सहित आसपास के कई राज्यों में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए l
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान प्रदेश में शुक्रवार शाम 7 बजे के आसपास को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
पिछले कई दिनों से देश भर में लगातार भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए है l नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार,
गुरुग्राम-हरियाणा के दक्षिण-पश्चिम में 63 किमी की दूरी पर रिक्टर तीव्रता 4.5 थी, जबकि राजस्थान में इसे 4.7 मापा गया।
इसका असर दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा और राजस्थान के भी कुछ हिस्सों में महसूस किया गया।
पिछले दो महीने में दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में 14 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।
केंद्रीय पृथ्वी एवं विज्ञान मंत्रालय के अनुसार, यह झटके रिक्टर स्केल पर बहुत हल्के थे।
delhi-sahit-kai-jagah-aaya-bhukamp
हालांकि भूकंप पर शोध करने वाले इन हल्के भूकंप को बड़े खतरे की आहट भी मान रहे हैं।
भूकंप में आने पर कई इलाकों में लोग अपने घर के बाहर निकल आए और काफी देर तक बाहर ही रुके रहे।
हालांकि, किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
पिछले कुछ समय से आए दिन दिल्ली-एनसीआर समेत देश के विभन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।