बड़ी खबर : दिल्ली सहित कई जगह फिर आया भूकंप, इस बार 4.7 तीव्रता

राजस्थान में भी महसूस किये गए भूकंप के झटके, पिछले 2 महीने में 14 बार भूकंप के झटके महसूस किये गए.

delhi-sahit-kai-jagah-aaya-bhukamp 
नई दिल्ली : एक तरफ तो कोरोना वायरस की मार तो दूसरी तरफ,
देश की राजधानी दिल्ली सहित आसपास के कई राज्यों  में एक बार फिर भूकंप के तेज  झटके महसूस किये गए l 
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान प्रदेश में शुक्रवार शाम 7 बजे के आसपास को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
पिछले कई दिनों से देश भर में लगातार भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए है l  नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार,
गुरुग्राम-हरियाणा के दक्षिण-पश्चिम में 63 किमी की दूरी पर रिक्टर तीव्रता 4.5 थी,  जबकि राजस्थान में इसे 4.7 मापा गया।

आज ही मिजोरम (Mizoram) में दोपहर 14:35 बजे भूकंप (earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए थे।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गई थी।

इसका असर दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा और राजस्थान के भी कुछ हिस्सों में महसूस किया गया।
पिछले दो महीने में दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में 14 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।
केंद्रीय पृथ्वी एवं विज्ञान मंत्रालय के अनुसार, यह झटके रिक्टर स्केल पर बहुत हल्के थे।
delhi-sahit-kai-jagah-aaya-bhukamp 
हालांकि भूकंप पर शोध करने वाले इन हल्के भूकंप को बड़े खतरे की आहट भी मान रहे हैं।
भूकंप में आने पर कई इलाकों में लोग अपने घर के बाहर निकल आए और काफी देर तक बाहर ही रुके रहे।
हालांकि, किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
पिछले कुछ समय से आए दिन दिल्ली-एनसीआर समेत देश के विभन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।

हालांकि भूकंप के कारण अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।
बीते दो सप्ताह से आए दिन मिजोरम में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।
इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में लगातार भूकंप के बाद लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
भूकंप की तीव्रता 4.5 थी। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के कटरा में भी 3.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
delhi-sahit-kai-jagah-aaya-bhukamp
Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।