नई दिल्ली, 5 मार्च: दिल्ली पुलिस ने ‘ठक-ठक गैंग’ नाम से मशहूर लूटकांड करने वाले गिरोह के एक अहम सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी सड़क पर कीलें बिछाकर लोगों की गाड़ियां पंक्चर कर देता था या मोबाइल फैलाकर उनसे कहता था कि उनकी कार से तेल गिर रहा है और जब वाहन चालक गाड़ी से बाहर आते तो चुपके से गाड़ी में रखी मूल्यवान चीजें चुरा लेता था।
पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय दीपक को एक सहयोगी नाबालिग बच्चे के साथ 28 फरवरी को सराय काले खां बस अड्डे के पास से छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, वे पंजाब में चोरी को अंजाम देकर दिल्ली पहुंचे ही थे।
संयुक्त पुलिस आयुक्त रवींद्र यादव ने बताया, “पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के मदनगीर में स्थित दीपक के घर से करीब एक करोड़ रुपये की कीमत के हीरे-सोने के आभूषण बरामद किए हैं। दीपक और उसके साथ गिरफ्तार किया गया नाबालिक सहयोगी ठक-ठक गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और चोरी की कई वारदातों में शामिल रहे हैं।”
उन्होंने बताया, “दीपक ने इस नाबालिग साथी के साथ मिलकर पिछले वर्ष चांदनी चौक के एक आभूषण व्यापारी को लूट लिया था। पहले उन्होंने सराय काले खां बस अड्डे के पास बारापुला पुल के पास व्यापारी की कार पंक्चर कर दी और उसके बाद कार में रखे गहने और आभूषण लूटकर चंपत हो गए।”
पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को बताया कि वे ठक-ठक गैंग का संचालन करते हैं।
–आईएएनएस