ब्रेकिंग न्यूज़ : सबसे पहले रुझानों में आप ने बढ़त बनाईं (8.10AM)

दिल्ली में वोटों की गिनती है जारी, आप-बीजेपी में टक्कर है भारी , शुरूआती रुझानों में आप 20 सीटों पर आगे

Share

delhi-vidhansabha-chunav-2020 results news-updates-in-hindi
नईं दिल्ली, (समयधारा) : दिल्ली की जनता का फैसला आज आ जाएगा l 
 सबसे पहले  शुरूआती रुझानों में आम आदमी पार्टी ने बढ़त बना ली है l वह लगभग 20 सीटों पर आगे चल रही है l
वही बीजेपी भी 10 सीटों पर आगे चल रही है l यह रुझान शुरूआती 10 मिनट के है l
खबर लिखे जाने तक सिर्फ 30 जगहों के रुझान मिले है l 
हालांकि यह सिर्फ शुरूआती रुझान है l पर इन रुझानों से दिल्ली कीजनता का रुख पता चलता है l
पहले 10 मिनट  के रुझानों में आम आदमी पार्टी ने बढ़त बना ली है l 
गौरतलब है की इलेक्शन कमीशन ने दिल्ली में चुनाव के मत प्रतिशत लगभग 24 घंटों के बाद बाताएं थे l
उन्होंने इसकी वजह मतदान में देरी की बतायी थी l जिसे लेकर आम आदमी पार्टी ने बहुत हो हल्ला मचाया था l
उन्होंने EVM को लेकर भी कई सारे सवाल उठायें थे l
अगर बात करें EXIT POLL की तो आप को एक बार फिर प्रचंड बहुमत मिलते हुए दिखाया गया है l
पर बीजेपी ने दावा किया है की दिल्ली में उसे 48 सीटें मिलने जा रही है l अब बीजेपी के इन दावों से सभी राजनीतिक विश्लेषक हैरान है l
क्योंकि किसी भी एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलते हुए नहीं दिखाया गया है l
delhi-vidhansabha-chunav-2020 results news-updates-in-hindi
इससे पहले,
नई दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है l
लगभग सभी एग्जिट पोल में 50 सीटों के साथ आम आदमी पार्टी की फिर सत्ता में वापसी दिखाई जा रही है l
वही  बीजेपी को 3 सीटों से 17 सीटों कुल 14 सीटों का फायदा मिल रहा है पर वह सत्ता से काफी दूर है l
कांग्रेस का खाता इस बार खुल सकता है, वह 3 सीटों पर चुनाव जीत सकती है l 
चलियें अब बताते है, लगभग सभी एग्जिट पोल ने किस पार्टी को कितनी सीट दी है l
वही अंत में पोल ऑफ़ पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी वह भी हम बताएँगे l 
AajTak
आप : 59-68
बीजेपी : 02-11
कांग्रेस : 00
delhi-vidhansabha-chunav-2020 results news-updates-in-hindi
Sudarshan News  
आप : 41-45
बीजेपी : 24-28
कांग्रेस : 1-2
Times Now-Ipsos
आप : 47
बीजेपी : 23
कांग्रेस : 00
ABP News-C Voter
आप : 49-63
बीजेपी : 5-19
कांग्रेस : 0-4
TV9 Bharatvarsh – Cicero
आप : 54
बीजेपी : 15
कांग्रेस : 01
Republic TV- Jan Ki Baat
आप : 48-61 
बीजेपी : 9-21
कांग्रेस : 0-1
Delhi-Exit-Poll AAP-will-be-form-Government-in-Delhi
India News-Neta
आप : 53-57
बीजेपी : 11-17
कांग्रेस : 0-2
delhi-vidhansabha-chunav-2020 results news-updates-in-hindi
पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत हासिल होते हुए दिख रहा है l 
आप : 52
बीजेपी : 17
कांग्रेस : 01
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के लिए मतदान अब खत्म हो चुके हैं l
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को हुए मतदान में शाम छह बजे तक 54.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया हैl
दिल्ली में मुकाबला मुख्य रूप से सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच माना जा रहा है l 
साल 2015 में जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री बने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एक और कार्यकाल हासिल करने की कोशिश में हैंl
आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी ने 2015 के विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में कुल 70 में 67 सीटों पर जीत हासिल की थी,
और शेष तीन सीटें BJP के खाते में गई थीं. उस समय दिल्ली इलेक्शन में कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी,
जबकि वर्ष 1998 से 2013 तक कांग्रेस लगातार 15 साल दिल्ली की सत्ता में रह चुकी थी l
साल 2015 के विधानसभा चुनाव (Delhi Polls) में आम आदमी पार्टी (AAP) को 54.3 प्रतिशत वोट मिले थे l
BJP 32.3 प्रतिशत वोट पाकर दूसरे स्थान पर रही थी l 
delhi-vidhansabha-chunav-2020 results news-updates-in-hindi

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l