रात 1 बजे दिल्ली की तुगलकाबाद झुग्गी बस्तियों में लगी भयंकर आग,कोई हताहत नहीं

मौका-ए-वारदात पर 18 से 20 फायर ब्रिगेड गाड़ियां पहुंच गई जो आग को काबू करने में जुटी है...

Share

नई दिल्ली: Delhi’s Tughlakabad slums fierce fire- एक और कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर और दूसरी ओर भीषण गर्मी का प्रकोप। ऐसे में सोमवार देर रात 1 बजे दिल्ली की तुगलकाबाद झुग्गी बस्तियों में भयंकर आग लग गई।

फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौका-ए-वारदात पर 18 से 20 फायर ब्रिगेड गाड़ियां पहुंच गई जो आग को काबू करने में जुटी है।

साउथ ईस्ट के डीसीपी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने कहा कि ‘आग लगने की सूचना हमें 1 बजे मिली। घटनास्थल पर 18 से 20 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं।

आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। राहत-बचाव कार्य जारी है। फिलहाल किसी तरह की हताहत नहीं है।’

बीते हफ्ते कीर्तिनगर में भी लगी थी आग

इस महीने दिल्ली (Delhi) में आग लगने की यह दूसरी वारदात है। बीते हफ्ते कीर्तिनगर के चुनाभट्टी जेजे क्लस्टर स्लम एरिया में भीषण आग लगी थी। इस हादसे में भी कोई हताहत नहीं हुआ था।

घटनास्थल पर मौके पर पहुंचकर पुलिस और फायर ब्रिगेड सिचुएशन को कंट्रोल कर लिया था। झुग्गियों (slums) में रखे सिलिंडर ब्लास्ट होने से आग ने और विकराल रूप ले लिया था।

Delhi’s Tughlakabad slums fierce fire

 

यह भी पढ़े: बड़ी खबर : दिल्ली के शेल्टर होम में भीषण आग, मौके पर 5 दमकल की गाड़ियां मौजूद

बड़ी खबर : दिल्ली से लेकर मुंबई तक आग का तांडव 

दिल्ली के पीरागढ़ी की फैक्टरी में लगी आग, बिल्डिंग गिरी, कई फंसे, बचाव कार्य जारी

Radha Kashyap