अब कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सस्ती स्टेरॉयड दवा को मिली मंजूरी

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जोर दिया है कि डेक्सामेथासोन का उपयोग सिर्फ गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए किया जाना चाहिए...

Share

Dexamethasone cheap steroid medicine approved for COVID-19 treatment

नई दिल्ली: देश में कोरोना मरीजों (Corona patients treatment) के इलाज के लिए केंद्र सरकार ने शनिवार को सस्ती कीमत वाले स्टेरॉयड डेक्सामेथासोन (Dexamethasone) के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है।

इस दवा का प्रयोग मेथिलप्रेडनिसोलोन के ऑप्शन के रूप में इस्तेमाल होगा।

स्टेरॉयड डेक्सामेथासोन (Dexamethasone) का इस्तेमाल मध्यम और गंभीर सिचुएशन वाले कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज में हो (Dexamethasone cheap steroid medicine approved) सकेगा।

दरअसल, ब्रिटेन में एक क्लीनिकल ट्रायल में हुआ, जिसमें डेक्सामेथासोन को कोरोना की ‘लाइफ़ सेविंग’ दवा के रूप में पाया गया था। इसके बाद WHO ने डेक्सामेथासेन प्रोडक्शन में तेजी लाने के लिए कहा था।

गौरतलब है कि केंद्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्लीनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकाल: COVID-19 का संशोधित संस्करण रिलीज किया है।

मिनिस्ट्री की ओर से जारी इस डॉक्यूमेंट्स का उपयोग स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा रिफ्रेंस के रूप में किया जाता है।

इस महीने की शुरुआत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने मैनुअल (सूची) में कोरोनावायरस (Coronavirus new symptoms) के नए लक्षणों को शामिल किया है।

 ये लक्षण सूंघने और स्वाद की क्षमता खोना है।

इस डॉक्यूमेंट्स में बताया गया है कि डेक्सामेथासोन का इस्तेमाल ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत वाले मरीजों पर किया जा सकता है।

इसका इस्तेमाल गठिया जैसे रोगों में सूजन को कम करने के लिए किया जाता है। देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के पार हो गया है। एक दिन में 18552 नए मामले सामने आए हैं।

Dexamethasone cheap steroid medicine approved for COVID-19 treatment

यह पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) का सबसे बड़ा आंकड़ा है। भारत कोरोना संक्रमितों के लिहाज से दुनिया में सर्वाधिक प्रभावित दस देशों में चौथे स्थान पर है।

डेक्सामेथासोन 60 साल से ज्यादा समय से बाजार में उपलब्ध है और आमतौर पर सूजन कम करने के लिए  इसका उपयोग होता है।

हाल ही में, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की टीम की अगुवाई में अनुसंधानकर्ताओं ने 2,000 से ज्यादा गंभीर रूप से ग्रसित कोरोना मरीजों पर डेक्सामेथासोन का प्रयोग किया। इससे मौत का खतरा 35 प्रतिशत तक कम हुआ है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जोर दिया है कि डेक्सामेथासोन का उपयोग सिर्फ गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए किया जाना चाहिए।

 

Dexamethasone cheap steroid medicine approved for COVID-19 treatment

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।