breaking_newsHome sliderक्रिकेटखेल

धर्मशाला टेस्ट: रविन्द्र जडेजा के शानदार आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत जीत से महज 87 रन दूर

धर्मशाला, 27 मार्च: भारत ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को चौथी पारी में 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना कोई विकेट खोए 19 रन बना लिए हैं। भारत को यह मैच और श्रृंखला अपने नाम करने के लिए अब 87 रन और चाहिए। दिन का खेल खत्म होने तक लोकेश राहुल 13 और मुरली विजय छह रन बनाकर विकेट पर मौजूद हैं। 

पहली पारी के आधार पर 32 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 137 रनों पर समेट दी।

आस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 300 रनों के जवाब में भारत ने 332 रन बनाए। भारत की पहली पारी सोमवार को पहले सत्र में समाप्त हुई।

तीसरे दिन दूसरे सत्र में अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और चायकाल तक उसने 92 रनों पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। दिन के आखिरी सत्र में वह अपने खाते में 45 रन ही जोड़ पाने में सफल रही और पूरी टीम 137 रनों पर पवेलियन लौट गई।

टीम के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 45 रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए।

भारत की तरफ से उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए । भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला।

–आईएएनएस

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button