breaking_newsHome sliderविचारों का झरोखासंपादक की कलम से

क्या मोदी की आंधी को रोक पायेंगे यूपी के राम..?

उत्तर प्रदेश, 7 मार्च : आप भी चौक गयें होंगे जानकर की रामभक्त कही जाने वाली कट्टर हिंदूवादी पार्टी भाजपा का मुकाबला राम से कैसे हो सकता है ? पर सच तो यही है…! हर बार राम का सहारा ले भाजपा ने अपनी नैय्या पार लगाईं है l पर इस बार मुकाबला कडा है खुद राम (RAM) उनके मुकाबले में हैl

अपने एक चुनावी भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी ने स्कैम(SCAM) का मतलब बताया था l S-समाजवादी पार्टी, C-कांग्रेस,A-अखिलेश यादव, M-मायावती,

यूपी के लोगों ने इसका खूब लुफ्त भी उठाया था l पर आज जब मोदी का मुकाबला सीधे राम(RAM) से है तो मोदी पक्ष के लोगों को मानो सांप सूंघ गया हो l वो खामोश है l

यहां राम(RAM) का मतलब

R-राहुल गाँधी

A-अखिलेश यादव

M-मायावती

उत्तर प्रदेश के चुनाव में इस बार के राम(ram) ने भाजपा के नाक में दम कर रखा है l भाजपा को लगा था की वह हिन्दू भगवान राम का सहारा ले (2014 जैसी जीत) उत्तर प्रदेश में फिर एक बार अपनी नैय्या पार लगा देगी पर यहां

उसके मुकाबले राम (R A M)  खड़े है और वह आसानी से उन्हें जितने भी नहीं देंगे l अगर भाजपा इस राम से जीत गयी तो समझ लीजिये यह उसके इतिहास की राम के उपर बहुत बड़ी जीत होंगी l 11 मार्च को यह देखना दिलचस्प होगा भाजपा के राम जितते है (मोदी) या उत्तर प्रदेश के राम (RAM )    

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button