Happy Mother’s Day 2018: सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती…

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती…
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती.

Happy Mother’s Day-2018, , Mother’s Day Shayari

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है

छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है

मार डालती ये दुनिया कब की हमें

लेकिन माँआपकी दुआओं में असर बहुत है!!

Happy Mother’s Day-2018

 

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,

सब कुछ मिल जाता है लेकिन माँनहीं मिलती

 

मदर्स डे की शायरी

 

 

 

 

 

 

 

किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,
कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा….!!

 

Happy Mother’s Day-2018, , Mother’s Day Shayari

“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!

समयधारा डेस्क: