drugs case-NCB interrogation with Deepika Padukone-Sara Ali Khan-Shraddha Kapoor
मुंबई:सुशांत की मौत (Sushant Singh Rajput death) की जांच से शुरू हुआ सिलसिला अब जाकर बॉलिवुड ड्रग्स रैकेट (drugs case) के भंडाफोड़ और जांच पर जारी है।
इसी कड़ी में आज बॉलिवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) को NCB ने अपने दफ्तर बुलाया (NCB interrogation with Deepika Padukone) था।
दीपिका पादुकोण से ड्रग केस में SIT ऑफिस में पूछताछ की जा रही है।
वह एनसीबी (NCB) दफ्तर शनिवार (26 सितंबर) सुबह पौने दस बजे पहुंची। दीपिका से एनसीबी की टीम ने केपीएस मल्होत्रा की लीडरशिप में पूछताछ की।
सिर्फ दीपिका पादुकोण ही नहीं बल्कि आज 26सितंबर को एनसीबी ने सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी ड्रग केस में सवाल-जवाब के लिए बुलाया है।
ड्रग्स सेवन (Drugs consumption) और कनेक्शन पर एनसीबी की टीम सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रद्धा कपूर ने ड्रग्स लेने की बात से इंकार किया है हालांकि सुशांत के साथ पार्टी करने की बात कबूल की है।
इसके साथ ही सारा अली खान ने भी ड्रग्स लेने से साफ इंकार किया है लेकिन थाईलैंड जाने की बात कबूली है। सारा ने कहा है कि सुशांत की पार्टी में ड्रिंक्स सर्व किए जाते थे।
drugs case-NCB interrogation with Deepika Padukone-Sara Ali Khan-Shraddha Kapoor
दीपिका ने कुबूल की चैट की बात, ड्रग्स से इनकार
दीपिका ने स्वीकार किया है कि करिश्मा से उनकी चैट हुई थी। जो 28 अक्टूबर 2017 का चैट दिखाया गया वो उनके और करिश्मा के बीच ही हुई है।
लेकिन दीपिका ने यह भी कहा कि हमारे सर्कल में हमलोग ‘डूब’ लेते हैं। यह एक तरह का सिगरेट है, जिसमें कई चीजें भरी रहती हैं। दीपिका ने बताया के वे ‘डूब’ जैसे शब्द कोड वर्ड के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।
उन्होंने साफ-साफ नहीं कहा कि इसमें ड्रग्स भी होता है। वहीं सवाल यह भी है कि ड्रग चैट में हैशीश (हैश) का जिक्र था। जबकि दीपिका इसे कोड बता रही हैं
लिहाजा NCB अब इसका पता लगा रही है। दीपिका ड्रग्स से जुड़े सवाल का सीधा जवाब नहीं दे रही हैं। उन्होंने कई सवालों पर चुप्पी भी साध ली है।
drugs case-NCB interrogation with Deepika Padukone-Sara Ali Khan-Shraddha Kapoor
आमने-सामने बैठाकर पूछताछ खत्म
दीपिका और करिश्मा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ खत्म हो गई है। अब NCB करिश्मा से अलग पूछताछ कर रही है, जबकि दीपिका अभी गेस्टहाउस दूसरी मंज़िल पर अकेली बैठी हैं।
NCB ने दीपिका का लिखित बयान दर्ज कर लिया है। करिश्मा से पूछताछ के बाद दीपिका से फिर सवाल जवाब किया जा सकता है।
दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकार को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है।
दीपिका पादुकोण अभी थोड़ी देर में एनसीबी दफ्तर से निकलकर अपने घर के लिए जा सकती है। आज की पूछताछ खत्म हो गई है।
drugs case-NCB interrogation with Deepika Padukone-Sara Ali Khan-Shraddha Kapoor
NCB ने दर्ज की हैं 2 FIR
NCB ने मामले में दो FIR दर्ज की हैं। 15/20 में सुशांत केस की जांच हो रही है। इसमें रिया, शौविक के साथ सारा और श्रद्धा का नाम है।
16/20 में दीपिका और बाकी लोगों के नाम हैं। सारा और श्रद्धा से सुशांत को लेकर पूछताछ हो रही है।
सारा सुशांत के साथ थाईलैंड गई थीं। वहीं श्रद्धा सुशांत के फार्महाउस से लेकर कई पार्टीज में साथ रह चुकी हैं।
सारा और रकुलप्रीत का नाम रिया चक्रवर्ती ने लिया था। जया साहा से पूछताछ में दीपिका और श्रद्धा का नाम आया।
CBD ऑयल को लेकर जो चैट हुई थी जया साहा और श्रुति मोदी की उसमें श्रद्धा का भी नाम है।
अब गेस्टहाउस से NCB के 2 अधिकारी दफ्तर जा रहे हैं वहां वे सारा और श्रद्धा से पूछताछ करेंगे। अब गेस्टहाउस में तीन अधिकारी हैं।
NCB दफ्तर में पहले से छह अधिकारी सारा और श्रद्धा से पूछताछ कर रहे हैं।
drugs case-NCB interrogation with Deepika Padukone-Sara Ali Khan-Shraddha Kapoor
सारा अली खान NCB ऑफिस पहुंचीं
दीपिका- करिश्मा से एनसीबी गेस्ट हाउस में पूछताछ चल रही है। श्रद्धा से एनसीबी ऑफिस में सवाल किए जा रहे हैं इसी बीच सारा अली खान भी पहुंच चुकी हैं।
NCB दीपिका के जवाबों से संतुष्ट नहीं
दीपिका पादुकोण से एनसीबी की 5 सदस्यी टीम सवाल कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका के कुछ जवाबों से एनसीबी संतुष्ट नहीं है।
करिश्मा ने शुक्रवार को पूछताछ में ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया था। कहा था कि वे सिर्फ सिगरेट पीते हैं।
आज जब दीपिका-करिश्मा को आमने-सामने बिठाकर ड्रग्स चैट को लेकर सवाल पूछा गया तो दोनों ने कहा कि ड्रग्स नहीं लेते हैं।
NCB ने पूछा कि फिर चैट में ये वीड/हैश किसके लिए मंगवा रही हैं। इस पर दोनों ने गोल-गोल जवाब दिए हैं।
drugs case-NCB interrogation with Deepika Padukone-Sara Ali Khan-Shraddha Kapoor
श्रद्धा कपूर पहुंचीं एक्सचेंज बिल्डिंग, सारा घर से निकलीं
श्रद्धा कपूर पूछताछ के लिए एक्सचेंज बिल्डिंग पहुंच चुकी हैं। वहीं दीपिका से पहले राउंड की पूछताछ चल रही है। दीपिका के साथ उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश भी मौजूद हैं।
दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ चल रही है। श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ शुरू हो चुकी है। इसी बीच सारा अली खान भी घर से निकल चुकी हैं।
सारा और श्रद्धा से एनसीबी ऑफिस और दीपिका-करिश्मा से गेस्ट हाउस में पूछताछ
NCB ने सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को एनसीबी के एक्सचेंज बिल्डिंग वाले ऑफिस बुलाया है। सारा के पर्सनल गार्ड्स वहां सुरक्षा व्यस्था भी चेक करके जा चुके हैं।
रिपोर्ट्स हैं कि दोनों वहां 12:30 बजे तक पहुंचेंगी। निकलने से पहले सारा और श्रद्धा ने अपने वकीलों से भी बात की।
वहीं दीपिका पादुकोण से एनसीबी गेस्ट हाउस के पास पूछताछ चल रही है। मीडिया से बचने के लिए दीपिका ने गेस्ट हाउस के पास ही होटल का रूम बुक किया था। वह वहीं से सीधे पहुंची हैं।
NCB ने लिया दीपिका का फोन, 4 राउंड में होगी पूछताछ
एनसीबी गेस्ट हाउस से मिल रही अंदर की जानकारी के मुताबिक दीपिका पादुकोण से 4 राउंड पूछताछ होगी। खबर आ रही है कि टीम ने दीपिका का फोन ले लिया है।
पहले राउंड में उनसे मैनेजर करिश्मा के साथ हुई चैट्स पर सवाल किए जा रहे हैं। दूसरे राउंड में उनसे टैलंट मैनेजमेंट कंपनी क्वॉन और जया साहा के बारे में सवाल किए जाएंगे।
drugs case-NCB interrogation with Deepika Padukone-Sara Ali Khan-Shraddha Kapoor
दीपिका पादुकोण पहुंचीं NCB गेस्टहाउस, किए जा रहे हैं सवाल
दीपिका पादुकोण दिए गए समय पर एनसीबी ऑफिस पहुंच चुकी हैं। सवालों से पहले दीपिका को NDPS ऐक्ट समझाया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सवाल करने वाली टीम को केपीएस मल्होत्रा लीड कर रहे हैं। उनसे 5 सदस्यों वाली टीम पूछताछ कर रही है। इस बीच दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश भी उनके गेस्टहाउस पहुंच चुकी हैं।
दीपिका और करिश्मा से आमने-सामने होगी पूछताछ
दीपिका की मैनेजर करिश्मा से एनसीबी फिर पूछताछ करेगी। करिश्मा ncb गेस्ट हाउस के लिए निकल गई हैं। रिपोर्ट्स हैं कि आज करिश्मा और दीपिका पादुकोण को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा ने चैट की बात क़ुबूल की है, लेकिन ड्रग्स पर गोल-मोल जवाब दे रही हैं। करिश्मा को शुक्रवार को रकुलप्रीत के सामने बिठाकर भी पूछताछ की गई थी।
दीपिका थीं वॉट्सऐप ग्रुप की ऐडमिन?
NCB आज दीपिका पादुकोण से पूछताछ करेगी। दीपिका की मैनेजर करिश्मा के साथ कुछ चैट्स सामने आए थे। बता दें कि दीपिका की करिश्मा संग ड्रग्स चैट वायरल हुई थी।
इस व्हाट्सएप चैट में दीपिका की ड्रग्स पर बातचीत सामने आई थी। खबरें हैं कि जिस व्हाट्सएप ग्रुप में दीपिका और करिश्मा बातें कर रही थी, दीपिका उस ग्रुप की ऐडमिन थीं।
drugs case-NCB interrogation with Deepika Padukone-Sara Ali Khan-Shraddha Kapoor
क्षितिज प्रसाद ने लिए कई लोगों के नाम
वहीं क्षितिज प्रसाद ने कई लोगों के नाम लिए हैं, जिनमें कई बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हैं। शुक्रवार को रकुलप्रीत सिंह ने भी पूछताछ में क्षितिज प्रसाद का नाम लिया था।
रकुल ने ncb को बताया है कि क्षितिज कई लोगों को ड्रग्स मुहैया करवाता है। क्षितिज प्रसाद के हिरासत में लिए जाने के बाद करण जौहर की तरफ से स्टेटमेंट जारी किया जा चुका है
कि 28 जुलाई, 2019 को उनके यहां जो पार्टी थी उसमें नारकोटिक्स ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया गया। करण ने लिखा है कि न वह ड्रग्स लेते हैं न इसे प्रमोट करते हैं।
drugs case-NCB interrogation with Deepika Padukone-Sara Ali Khan-Shraddha Kapoor