Earthquake: देर रात 5.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से दहला मणिपुर का तमेंगलोंग
कोरोनावायरस काल में देश में एक के बाद एक तेजी से बहुत सारे भूकंप आ चुके है....
नई दिल्ली:Earthquake hit Manipur tamenglong: शनिवार को देर रात गए देश एक बार फिर भूकंप से दहला। इस बार भूकंप मणिपुर(Manipur)के तमेंगलोंग (Tamenglong) में आया।
शनिवार रात तकरीबन 11:08 बजे मणिपुर के तमेंगलोंग में लोगों ने भूंकप के झटके महसूस किए।
इस समय लोग खाना खाकर सोने की तैयारी कर ही रहे थे कि अचानक से तेजी से धरती में कंपन होने लगा और लोग डर के कारण देर रात गए घर से बाहर निकल आए।
दरअसल, कोरोनावायरस(Coronavirus) काल में देश में एक के बाद एक तेजी से बहुत सारे भूकंप आ चुके है। इस बार भूकंप का केंद्र मणिपुर का तमेंगलोंग (Tamenglong) रहा। इस भूकंप(Earthquake)की तीव्रता 5.3 मापी गई हैं।
इसका अनुमान नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) ने लगाया है।
हालांकि अभी किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन शनिवार देर रात गए जब लोग सुकून की नींद लेने जा ही रहे थे। भूकंप के झटकों ने उनकी नींद उड़ा दी।
रात का समय होने की वजह से कुछ समय के लिए तमेंगलोंग में डर से लोगों में हडकंप मच गया।
फिर आया मणिपुर में भूकंप:
गौरतलब है कि बीते महीने भी 11अगस्त को शाम के 7:27 बजे मणिपुर को मोइरंग में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे।
इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई थी।
हालांकि अच्छी बात यह है कि कम तीव्रता वाला भूकंप होने से किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं आई।
Earthquake hit Manipur tamenglong