गुजरात के राजकोट में 5.5 की तीव्रता वाला भूकंप,जानमाल का नुकसान नहीं
गुजरात में भूकंप के झटके रविवार रात 8:13 मिनट पर महसूस किए गए। हालांकि अभी तक किसी प्रकार के जानमाल की खबर नहीं है...
नई दिल्ली: Earthquake near Rajkot in Gujarat:देश में एक ओर कोरोना कहर ढाह रहा है तो दूसरी ओर भूकंप ने देश के राज्यों को दहला रखा है। दिल्ली में भूंकप के झटकों (Delhi earthquake) के बाद अब रविवार देर रात गुजरात में राजकोट के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए।
गुजरात में आएं इस भूंकप (earthquake in Gujarat) की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी (5.5 magnitude on richter scale) गई है।
भूकंप की जानकारी राष्ट्रीय भूकंप केंद्र (National Centre for Seismology) ने दी है।
भूकंप के झटकों (earthquake) से इलाके के लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए। इस भूकंप का केंद्र राजकोट से 122 किमी. दूर उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में स्थित (Earthquake near Rajkot in Gujarat) था।
गुजरात में भूकंप के झटके रविवार रात 8:13 मिनट पर महसूस किए गए। हालांकि अभी तक किसी प्रकार के जानमाल की खबर नहीं है।
NCS की वेबसाइट पर नक्शे के अनुसार, भूकंप भुज से लगभग 85 किमी दूर था, जहां 26 जनवरी 2001 को 7.7 तीव्रता के विनाशक भूकंप में 20,000 से अधिक लोग मारे गए थे और 1.5 लाख से अधिक लोग घायल हो गए थे।
गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi/NCR) में अभी हाल ही के दिनों में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के निदेशक बीके बंसल ने बताया था कि दिल्ली/एनसीआर में हाल ही में आये भूकंप के चलते घबराने की जरूरत नहीं है, किंतु तैयारियां और एहतियाती कदम उठाना जरूरी है।
गृह मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, बंसल ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा आयोजित एक बैठक में कहा
कि दिल्ली के भूकंप के इतिहास को देखते हुए दिल्ली/एनसीआर में मामूली भूकंप के झटके(Delhi/NCR earthquake) असामान्य नहीं हैं और यह किसी बड़े भूकंप का संकेत हो सकते है।
हालांकि उन्होंने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है चूंकि जोखिम कम करने के लिए तैयारी और बचाव के उपायों को अपनाने की जरूरत है।
Earthquake near Rajkot in Gujarat
(इनपुट एजेंसी से भी)