कोचर-धूत पर कल ED ने की थी छापेमारी और आज पूछताछ है जारी

मुंबई, 2 मार्च : कोचर-धूत पर कल ED ने की थी छापेमारी और आज पूछताछ है जारी  l 

प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने शनिवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर,

उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन समूह के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत से पूछताछ की।

यह पूछताछ विडियोकॉन समूह के लिए 1,875 करोड़ रुपए के कर्ज को मंजूरी देने में कथित

अनियमितताओं और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जारी जांच के तहत की गई।

पूछताछ ईडी के कार्यालय में की गई।

इससे पहले, कल 

प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर

और वीडियोकॉन समूह के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत के आवासों पर एक साथ छापेमारी की। 

यह छापेमारी विडियोकॉन समूह के लिए 1,875 करोड़ रुपए के कर्ज को मंजूरी देने में कथित अनियमितताओं

और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जारी जांच के तहत की गई।

गौरतलब है कि

ICICI की पूर्व सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर चंदा कोचर जांच समिति द्वारा ICICI बैंक आचार संहिता के उल्लंघन में दोषी पाई गई है।

पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक चंदा कोचर के खिलाफ आरोपों की जांच कर रही

न्यायमूर्ति बी.एन. श्रीकृष्णा समिति ने पाया कि वीडियोकोन को ऋण देने के मामले में उन्होंने हितों के टकराव 

और जिम्मेदारियों को निभाने के समय बैंक की आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

इस ऋण का कुछ हिस्सा उनके पति दीपक के स्वामित्व वाली कंपनी को दिया गया।

जांच रपट की मिलने के बाद बैंक बोर्ड निदेशकों ने कंपनी से उनके ‘अलगाव’ को बैंक की नीतियों के तहत

उन्हें ‘कंपनी से हटाया जाना’ माना, जिसके अंतर्गत उनके मौजूदा और भविष्य के सभी अधिकारों

जैसे भुगतान नहीं की गई राशि, बोनस, इंक्रीमेंट और स्टॉक विकल्पों से वंचित कर दिया गया।

यह भी पढ़े: मैं फैसले से बुरी तरह निराश,आहत हूं,कर्ज देने का फैसला एकतरफा नहीं :चंदा कोचर

ICICI आचार संहिता उल्लघंन जांच में चंदा कोचर दोषी करार,बैंक ने इस्तीफे को निष्कासन माना 

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।