breaking_newsHome sliderदेशराज्यों की खबरें

होली का असर, अरविंद केजरीवाल ने मुख्य सचिव से माफ़ी मांगी, ऑफिसर काम पर लौटे

नई दिल्ली, 2 मार्च  : दिल्ली में आज अचानक घटे राजनीतिक घटना क्रम में, मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के घर जा कर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने माफ़ी मांगी और इसी के साथ पिछले कई दिनों से चला आ रहा विवाद लगभग खत्म हो गया l हालांकि भारत के राजनीतिक इतिहास में यह पहली बार हुआ है की कोई मुख्यमंत्री किसी ऑफिसर से इस तरह माफ़ी नहीं मांगे l

जब अरविंद केजरीवाल से हमारे विशेष होली संवाददाता ने बात की तो उन्होंने कहा की में होली के इस प्रवित्र अवसर पर दिल्ली वासियों की बेहतरी के लियें यह सब कुछ किया l माफी के साथ ही अब सारे अफसरों ने अपना गुस्सा वापस लेते हुए तमाम आप पार्टियों के समर्थकों और विधायकों के साथ हर्षोल्लास से होली मनाई l

इससे पहले के घटनाक्रम में जो कुछ हुआ वो इस प्रकार है l 

आधी रात को दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित मारपीट हुई l 

इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो विधायक हिरासत में l

इसी मामले में गुरुवार को आम आदमी पार्टी(आप) के दो विधायकों को पुलिस जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है।

आप विधायक नितिन त्यागी और राजेश ऋषि को इस मामले में चल रही पुलिस जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है।

पिछले हफ्ते मुख्य सचिव ने आरोप लगाया था कि 19 फरवरी की रात को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आपात बैठक के दौरान दो विधायकों अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जरवाल ने उनसे मारपीट की।

खान और जरवाल को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था और फिलहाल दोनों न्यायिक हिरासत में हैं। 

इसी तरह अब यह मामला खत्म सा हो गया है l 

यह लेख सिर्फ और सिर्फ होली व पाठकों के मनोरंजन के लिए लिखा गया है l इस लेख में लिखी किसी भी बातों से समयधारा इतेफाक नहीं रखता l हमारे सभी पाठकों को समयधारा की तरफ से होली की शुभकामनाएं l

बुरा न मानो होली है l बुरा न मानो होली है l बुरा न मानो होली है l बुरा न मानो होली है l बुरा न मानो होली है l बुरा न मानो होली है l

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button