चेन्नई, 12 मार्च : तमिलनाडु के थेनी जिले में कुरंगनी पहाड़ियों के जंगल में लगी आग में फंसे नौ ट्रैकर्स की मौत हो गई है।
जिला कलेक्टर पल्लवी बलदेव ने सोमवार को बताया कि भारतीय वायुसेना (आईएएफ) हेलीकाप्टरों की सहायता से राहत अभियान रविवार से जारी है। यहां से करीब 520 किलोमीटर दूर पर्यटक स्थल थेनी जिले में आग में फंसे करीब 27 ट्रैकर्स को बचा लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार रात थेनी जिला स्थित कुरंगनी की पहाड़ियों पर 25 महिलाओं, तीन बच्चों और आठ पुरुषों का समूह ट्रैकिंग के लिए पहुंचा था। वे रविवार को वापस आने वाले थे।
इस घटना पर केंद्रीय वित्त और नौवहन राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन ने ट्वीट कर आग में फंसे ट्रैकर्स की मौत पर दुख जताया है।
मंत्री ने कहा कि वह घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने बचाव कार्य में भारतीय वायु सेना दल की तैनाती के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को भी धन्यवाद दिया।
तमिलनाडु दमकल व राहत सेवा के अधिकारी के मुताबिक, सोमवार की दोपहर तक अभियान खत्म होने की संभावना है।
पल्लवी बलदेव ने आईएएनएस को बताया कि राहत कार्य जारी है और बचाव दल के सदस्यों द्वारा ट्रैकर्स को नीचे लाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि घायलों को थेनी और मदुराई के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
राज्य के स्वास्थ्य सचिव जे.राधाकृष्णन ने बताया कि मदुरई अस्पताल में भर्ती छह लोग गंभीर रूप से जल गए हैं।
आईएएफ कमांडो टीम रविवार देर रात कोयंबटूर के पास स्थित सुलुर हवाईअड्डे से उड़ान भरकर पहाड़ियों पर पहुंची थी।
–आईएएनएस