breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

आज लॉक में ‘EID’ की मिठास डाउन, घरों से ही कहें ईद मुबारक

आप भी धूम धड़ाके के साथ मनाना चाहते है ईद का त्यौहार, तो करें यह काम

Eid in Lockdown India celebrating May 25th

नई दिल्ली (समयधारा) : लॉकडाउन (Lockdown) के बीच आज सोमवार 25 मई 2020 को देशभर में ईद (Eid) मनाई जा रही है।

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने एलान किया कि,

देशभर में कहीं से चांद दिखने की जानकारी नहीं मिली है। लिहाजा ईद उल फितर सोमवार को होगी।

दिल्ली में रूयत-ए-हिलाल, इमारत-ए-शरिया-हिंद की मीटिंग हुई जिसके बाद कहा गया कि दिल्ली में चांद नहीं दिखा,

और देश में कहीं दूसरी जगह भी चांद दिखने की खबर नहीं है । रूयत-ए-हिलाल के सचिव मौलाना मुइजुद्दीन ने कहा,

25 मई को पहला शव्वाल है इसलिए सोमवार को ही ईद (EidAlFitr) नाई जा रही है।

ईद की शायरी : दुआ के लिए उठे हाथ, न किसी को नुकसान पहुंचाएं,

Eid in Lockdown India celebrating May 25th

शाही इमाम ने कोरोनावायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन के चलते लोगों से अपील की है कि बेहद सादगी के साथ घरों में रहकर ईद मनाएं।

नमाज़ भी घर में ही अदा करें। लॉकडाउन (Lockdown) में मस्जिदों में आम लोगों के जाने पर पाबंदी है, एहतियात बरतें।

अब सवाल यह है की यह पवित्र त्यौहार घर में धूम धडाके के साथ कैसे मनाएं l

सबसे पहले, आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों आदि लोगों की एक लिस्ट बना ले l 

जैसे अगर आपके रिश्तेदार 8-10 है या ज्यादा सभी का एक ग्रुप बना लें l ज्यादा है तो दो अलग-अलग ग्रुप बना ले l

उसी के साथ आप अच्छी तरह से घर में तैयार हो जाएँ और ग्रुप वीडियो कालिंग करके अपने सभी रिश्तेदारों को बिना उनकी घर जाएँ बधाई दे l

#EidUlFitr 2020 : कोरोना के माहौल के बीच ईद की सभी देशवासियों को बधाईयाँ 

इससे आप उन्हें देख भी लेंगे और ईद की मुबारक बाद भी दे देंगे l उन्हें आपने जो घर में खाना फिरनी वगैरह जो भी बनाया है l

वह उन्हें दिखाएँ और अपनी शुभकामनाएं व कोरोना खत्म होने पर साथ में मिलजुल कर ईद मनाने का वादा करें l

देखियें खुशियाँ किस तरह से आपके घर के आँगन में खेलती है l यही काम आप अपने सभी दोस्तों जाननेवालों के साथ करें l

और उन्हें भी करने के लिए कहे l इससे न सिर्फ भाईचारा बड़ेगा बल्कि डिजिटल ईद के जरियें आप उन्हें एक सुरक्षित ईद का तोहफा भी देंगे l 

आमतौर ईद की नमाज जमात के साथ पढ़ी जाती है, Eid India Monday 25th-May

लेकिन इस बार पूरी दुनिया में कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की गई है।

इसको देखते हुए मस्जिदों में भी पांच से अधिक लोगों के नमाज अदा करने पर रोक है।

बता दें कि ईद-उल-फितर (Eid al Fitr) मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्योहार है, जो रमजान के महीने के पूरा होने पर मनाया जाता है।

इस बार ईद का त्योहार 25 मई को मनाया जा रहा है। दरअसल, ईद-उल-फित्र का त्योहार रमजान के 29 या 30 रोजे रखने के बाद चांद देखकर मनाया जाता है।

Eid in Lockdown India celebrating May 25th

ईद-उल-फित्र के साथ ही रमज़ान (Ramadaan) का महीना खत्म हो जाता है।

ईद जोक्स : एक मुर्गे ने बकरे को कहा ईद मुबारक…बकरे ने कहा…Shut Up

ईद-उल-फितर के साथ इस्लामिक कलैंडर शव्वाल के महीने की शुरुआत होती है। ईद का दिन एकमात्र ऐसा दिन होता है,

जिस दिन रोज़ा यानी उपवास नहीं रखा जाता। ईद के चांद का दीदार होने के बाद यानी शव्वाल का महीना शुरू होने के साथ ईद मनाई जाती है,

इसलिए दुनियाभर में इसकी तारीख अलग-अलग होती है। 

आप सभी को ईद के मुबारक त्यौहार की ढेरों शुभकामनाएं l यह ईद आपकी सारी मुश्किलों को आपसे दूर ले जाएँ l

 आप स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें और हाँ आप अपनी ईद की तस्वीरें हमसे शेयर करना न भूलें l

Eid in Lockdown India celebrating May 25th

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button