कोरोना से अन्य बीमारियों का इलाज हुआ लापता, अगर कोई क्लिनिक खुला हो तो बता

कोरोना के कारण शहर हो या गांव ज्यादातर प्राइवेट नर्सिंग होम और क्लीनिक बंद पड़े हैं, कोरोना का छोड़ बाकी बीमारियों का इलाज कराना लगभग पहाड़ पर चढ़ने जैसा है.

extremely-difficult-to-treat-other-diseases-now-a-days

नई दिल्ली : विश्व सहित भारत देश में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है l

भारत में कुल मामले 30000 के आसपास हो चुके है l इसके चलते इस वक्त स्वास्थ्य सेवाएं बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं।

एक तरफ जहां कोरोना से निपटने में प्रशासन ने सारी ताकतें  झोंक दी हैं,

तो दूसरी तरफ बाकी बीमारियों का इलाज कराना लगभग पहाड़ पर चढ़ने जैसा है l

कोरोना के कारण शहर हो या गांव ज्यादातर प्राइवेट नर्सिंग होम और क्लीनिक बंद पड़े हैं।

कोरोना काल में दूसरी बीमारियों का इलाज कराना किसी चुनौती से कम नहीं।

ऐसे ही दिल्ली की 82 साल की अपंग कलावती की मुश्किलें भी कुछ कम नहीं है l

extremely-difficult-to-treat-other-diseases-now-a-days

दिल्ली के कालकाजी इलाके में रहने वाली कलावती के सर पर लॉकडाउन के पहले चोट आने के कारण टाके लगे थे l

अब उन्हें निकलाने के लिए कोई भी क्लिनिक नहीं खुला है l खुलें है तो बड़े=बड़े अस्पताल और वहां ले जाना मतलब कोरोना का ख़तरा मोल लेना l

कई डॉक्टरों को फोन करने के बाद भी घर पर वह नहीं आ रहे है l ऐसे में कलावती जैसे कई मरीजों को कई गंभीर बीमारियों से दो चार होना पड़ रहा है l

 वो इलाज कहां कराएं उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है। मुश्किल ये है कि आसपास के डॉक्टरों के क्लीनिक बंद हैं।

कोरोना में इलाज कहा कराएं किसी को समझ में नहीं आ रहा l अगर इस बीच कुछ इमरजेंसी हो जाएँ तो लोग जाएँ कहा l  

extremely-difficult-to-treat-other-diseases-now-a-days

गैर कोविड मरीजों को देखने से हॉस्पिटल इस वक्त मना कर रहे हैं। कोरोना के खतरे से सभी वाकिफ हैं।

पता चला कि डॉक्टरों ने कोरोना फैलने की आशंका होने की वजह से क्लीनिक बंद कर लिए हैं।

लेकिन अगर कैंसर, टीबी और दूसरी बीमारियों के मरीजों को इस वक्त इलाज नहीं मिला तो देश दोहरी मुसीबत में फंस जाएगा।

कोरोना के कारण शहर हो या गांव ज्यादातर प्राइवेट नर्सिंग होम और क्लीनिक बंद पड़े हैं, कोरोना का छोड़ बाकी बीमारियों का इलाज कराना लगभग पहाड़ पर चढ़ने जैसा है.

इसलिए कोरोना के साथ साथ दूसरी बीमारियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल करना बेहद जरूरी है।

इस गंभीर समस्या की तरफ भी लोगों का ध्यान जाना ज्यादा जरुरी है l 

extremely-difficult-to-treat-other-diseases-now-a-days

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।