मशहूर ज्योतिष बेजान दारूवाला का निधन

कोरोना ने ली बेजान दारूवाला की जान, अहमदाबाद के अस्पताल में थे भर्ती.

Share

famous-astrologer-bejan-daruwala-dies

अहमदाबाद (समयधारा) : मशहूर ज्योतिष बेजान दारूवाला का निधन हो गया l वह कोरोना से संक्रमित थे l

वह पिछले कई दिनों से निमोनिया से ग्रसित थे न कि कोरोना वायरस से ऐसा उनके एक पारिवारिक मित्र ने कल मैसेज कर कहा था l

और उनके लिए प्रार्थना करने को कहा था l 

 बेजान दारुवाला, भारत के सबसे लोकप्रिय व सबसे बड़े ज्योतिषी में गिने जाते है l

वह  अहमदाबाद में COVID19 अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे थे। वह वेंटिलेटर पर थे।

उनका बूढ़ा शरीर, लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर टिका हुआ था। वह जुलाई में 90 वर्ष के होने वाले थे l 

यह एक ऐसे व्यक्ति थे जो भगवान गणेश की कृपा से ब्रह्मांड को स्कैन कर रहा थे, ग्रहों को पढ़ रहा थे,

और वैदिक और पश्चिमी ज्योतिष के आधार पर आश्चर्यजनक भविष्यवाणियां कर रहा थे,

टैरो कार्ड, आई-चिंग, इब्राहिम अब्दुल्लाह, हस्तरेखा विज्ञान, और कुछ अच्छा पुराने hocus pocus द्वारा वह भविष्यवाणी करते थे l 

आज बेजान दारूवाला हामारे बीच नहीं है। लेकिन उनका सारा जीवन सादगी से भरा रहा l

famous-astrologer-bejan-daruwala-dies

  भगवान गणेश से उनको आश्वासन और शक्ति मिली उन्हें आशीर्वाद दिया।

 80 वर्ष के बाद उनके  स्वास्थ्य में काफी उतार देखा गया। उन्हें हमेशा दमा की समस्या रही l 

फिर उन्होंने मधुमेह की समस्या पाई गयी l  फिर वह व्हीलचेयर पर अपना जीवन जीने लगे l  पिछले अप्रैल में उन्हें दौरा पड़ा।

एक महीने के लिए वह अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चला और वह ठीक हो गए l  वही आज  उनकी मौत हो गयीl  

Breaking News : छत्तीसगढ़ के पूर्व CM अजित जोगी का निधन 

Radha Kashyap